न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्क: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की जांच की आंच कर्नाटक सरकार तक पहुंचती दीख रही है. IPL 2025 के चैम्पियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत की जांच के दायरे में कर्नाटक के कई प्रशासनिक अधिकारियों, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के पदाधिकारियों समेत कई अन्य लोग भी आ चुके हैं.
हादसे को लेकर एक शिकायतकर्ता ने सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ भी एक शिकायत दर्ज करायी है. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत से शिकायत की गयी कि सीएम सिद्धारमैया सरकार की लापरवाही की वजह से भीड़ को नियंत्रित नहीं किया जा सका. शिकायतकर्ता ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की भी इस हादसे को लेकर आलोचना की है.
बदता दें कि इससे पहले भी एक सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने भी सिद्धारमैया और शिवकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
भाजपा लगातार कर्नाटक सरकार पर बोल रही हमले
बेंगलुरू चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में राज्य सरकार की चारों तरफ तो आलोचना हो ही रही है, भाजपा ने भी सरकार पर तीखे हमले किये है. भाजपा का कहना है कि कर्नाटक सरकार इस मामले को लेकर काफी संवेदनहीनता दिखा रही है. बता दें कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी शिवकुमार ने अपने एक बयान में कहा था कि राज्य सरकार इससे अधिक और क्या कर सकती है. एक सरकार जितना कर सकती है, वह कर चुकी है.