क्राइमPosted at: मई 31, 2025 चिलदाग सिरम टोली गांव में बीती रात चोरों ने रवि रंजन के फार्म हाउस को बनाया निशाना, दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के समान ले उड़े
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः अनगड़ा थाना क्षेत्र के चिलदाग सिरम टोली गांव में बीती रात चोरों ने रवि रंजन के फार्म हाउस का सभी रूम का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के समान ले उड़े. जिसमें इनवर्टर, इनवर्टर बैट्री, स्टेबलाइजर, मोटर पंप और महंगे-महंगे चीज भी रखे हुए थे. फार्म हाउस के केयरटेकर ने फार्म हाउस के मालिक रवि रंजन को फोन कर इसकी जानकारी दी. फिर रवि रंजन ने फार्महाउस पर पहुंचकर इसकी जानकारी अनगड़ा थाना को दिया. तब जाकर थाना घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है.