न्यूज11 भारत
दुमका/डेस्क: दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में बजरंग रजक नामक एक व्यवसायी अपने किडनी का इलाज कराने बेंगलुरु गए हुए है. इस दौरान बंद घर में मौका देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अपराधी लाखों रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात ले उड़े. बजरंग के परिजन और अगल-बगल के मुहल्ले वालों ने जब देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है तो पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जिला मुख्यालय से बुलाया. इन सबों के द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है.
इधर, गृहस्वामी बजरंग रजक की भाभी सविता राजन ने बताया कि चांदी के सिक्के, सोने के हार, सोने का झुमका सहित कई आभूषण चोर ले गए हैं. उन्होंने बताया कि बजरंग रजक अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बेंगलुरु गए हुए हैं. इस दौरान बीच-बीच में उनका बेटा जो वहीं रहता है. वह आया करता था. इस बीच यह घटना घटी है.
बजरंग ने जिस महिला को घर देखने का जिम्मा दिया था, उसका नाम मालो देवी है. उसका कहना है कि दो दिन पूर्व यहां मैं आई थी सब कुछ ठीक-ठाक था. इधर फिंगर प्रिंट्स एक्सपर्ट सतीश चंद महतो का कहना है कि जांच अभी कर ही रहे हैं, किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं. घटनास्थल पर शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह भी पहुंचे और उनका कहना है कि वे सभी से पूछताछ कर रहे हैं.