Tuesday, Jul 15 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
झारखंड


जमशेदपुर में एक और बाघमारा में 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नकदी समेत 13 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर

जमशेदपुर में एक और बाघमारा में 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नकदी समेत 13 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः जमशेदपुर और बाघमारा ने चोरों ने जमकर तांडव मचाया है. बता दें, जमशेदपुर के मानगो में रविवार की शाम अपराधियों ने दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों की चोरी की. दरअसल यह मामला उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित महावीर कॉलोनी का है जहां अपराधियों ने चोरी के लिए दो घरों को अपना निशाना बनाया. यहां चोरों ने उदय सिंह के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावे चोरों ने बाघमारा में भी तीन घरों को अपना निशाना बनाया है जहां से चोरों ने करीब लाखो रुपए नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की है. 

 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी महापर्व को लेकर भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ्य देने पूरे के साथ घर में ताला लगाकर डिमना गए थे. वहीं सुबह का अर्घ्य देकर जैसे ही वे घर लौटे. घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और घर में रखे दोनों अलमीरा के साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात लेकर चले गए. वहीं, घर की यह स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे करीब दस लाख के सोने के जेवरात और घर में रखे लगभग साठ हजार रुपए की चोरी की हैं. 

 


 


चोरों ने पड़ोसी के घर में भी किया चोरी का प्रयास

उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे पूरा परिवार डिमना लेक छठ पूजा करने गया था. 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर और भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए. बाद में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पीड़ित उदय ने बताया कि अगले दो दिन बाद घर पर छोटे भाई की सगाई भी होने वाली है. छठ पूजा के पहले सगाई को लेकर नई बहू के लिए भी जेवरात खरीद कर घर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि चोरों ने उदय के पड़ोसी के घर पर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन चोरी के प्रयास में चोर असफल रहें. चोरी की जानकारी के बाद छठ घाट पर गए सभी लोग जल्दी-जल्दी अपने-अपने घर लौटने लगे जिसके कारण चोरों को आगे चोरी की घटना को अंजाम देने का मौका नहीं मिल सका.

 



तीन घरों से 3 लाख नकद सहित 13 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर हुए चोर

इधर, बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में भी आज अहल्ले सुबह चोरों ने ताला बंद घरों को अपना निशाना बनाया. यहां पर चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर 3 लाख नकदी सहित करीब 13 लाख के जेवरात पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए. 

 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आस्था का महापर्व छठ के आज अंतिम दिन घरों में ताला लगाकर परिवार के लोग छठ घाट गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में बीसीसीएल कर्मी तिलवा देवी के घर से 8 से 9 लाख के जेवरात सहित 2 लाख के नगद पर चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं बीसीसीएल कर्मी माया कुमारी के घर से 1 लाख नगद सहित 5 लाख जेवरात लेकर चोर भाग गए. वहीं तीसरा घर हेमंत कुमार का है जहां चोर घर से दस हजार का समान उठाकर चलते बने. इस घटना में चोरों ने करीब 16 से 17 लाख की संपत्ति की चोरी की हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाघमारा और बरोरा पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है. 


अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान