Saturday, Sep 21 2024 | Time 08:49 Hrs(IST)
 logo img
  • पुणे में सड़क धंसने से नगर निगम का ट्रक समाया गड्ढा में, ड्राइवर की बची जान
  • जेएसएससी परीक्षा आज से, 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में 8 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा
  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
झारखंड


जमशेदपुर में एक और बाघमारा में 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नकदी समेत 13 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर

जमशेदपुर में एक और बाघमारा में 3 घरों को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की नकदी समेत 13 लाख के जेवरात लेकर हुए रफूचक्कर
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः जमशेदपुर और बाघमारा ने चोरों ने जमकर तांडव मचाया है. बता दें, जमशेदपुर के मानगो में रविवार की शाम अपराधियों ने दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों की चोरी की. दरअसल यह मामला उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित महावीर कॉलोनी का है जहां अपराधियों ने चोरी के लिए दो घरों को अपना निशाना बनाया. यहां चोरों ने उदय सिंह के घर में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके अलावे चोरों ने बाघमारा में भी तीन घरों को अपना निशाना बनाया है जहां से चोरों ने करीब लाखो रुपए नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी की है. 

 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सभी महापर्व को लेकर भगवान सूर्य को सुबह का अर्घ्य देने पूरे के साथ घर में ताला लगाकर डिमना गए थे. वहीं सुबह का अर्घ्य देकर जैसे ही वे घर लौटे. घर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. चोरों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और घर में रखे दोनों अलमीरा के साथ बॉक्स पलंग को तोड़कर नकदी समेत लाखों के जेवरात लेकर चले गए. वहीं, घर की यह स्थिति देखकर उदय की 65 वर्षीय मां कलावती देवी बेहोश हो गई. उन्होंने बताया कि चोरों ने घर में रखे करीब दस लाख के सोने के जेवरात और घर में रखे लगभग साठ हजार रुपए की चोरी की हैं. 

 


 


चोरों ने पड़ोसी के घर में भी किया चोरी का प्रयास

उन्होंने बताया कि सुबह 4:00 बजे पूरा परिवार डिमना लेक छठ पूजा करने गया था. 4:00 बजे के बाद ही चोर रॉड की मदद से घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश कर और भीतर से दरवाजा को बंद कर आसानी से घर में रखे दो अलमीरा को तोड़कर पूरा सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए. बाद में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पीड़ित उदय ने बताया कि अगले दो दिन बाद घर पर छोटे भाई की सगाई भी होने वाली है. छठ पूजा के पहले सगाई को लेकर नई बहू के लिए भी जेवरात खरीद कर घर में रखा गया था. बताया जा रहा है कि चोरों ने उदय के पड़ोसी के घर पर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन चोरी के प्रयास में चोर असफल रहें. चोरी की जानकारी के बाद छठ घाट पर गए सभी लोग जल्दी-जल्दी अपने-अपने घर लौटने लगे जिसके कारण चोरों को आगे चोरी की घटना को अंजाम देने का मौका नहीं मिल सका.

 



तीन घरों से 3 लाख नकद सहित 13 लाख के जेवरात लेकर रफूचक्कर हुए चोर

इधर, बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी में भी आज अहल्ले सुबह चोरों ने ताला बंद घरों को अपना निशाना बनाया. यहां पर चोरों ने तीन घरों का ताला तोड़कर 3 लाख नकदी सहित करीब 13 लाख के जेवरात पर हाथ साफ करते हुए चंपत हो गए. 

 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आस्था का महापर्व छठ के आज अंतिम दिन घरों में ताला लगाकर परिवार के लोग छठ घाट गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में बीसीसीएल कर्मी तिलवा देवी के घर से 8 से 9 लाख के जेवरात सहित 2 लाख के नगद पर चोरों ने हाथ साफ किया है. वहीं बीसीसीएल कर्मी माया कुमारी के घर से 1 लाख नगद सहित 5 लाख जेवरात लेकर चोर भाग गए. वहीं तीसरा घर हेमंत कुमार का है जहां चोर घर से दस हजार का समान उठाकर चलते बने. इस घटना में चोरों ने करीब 16 से 17 लाख की संपत्ति की चोरी की हैं. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बाघमारा और बरोरा पुलिस पहुंच जांच में जुट गई है. 


अधिक खबरें
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:41 AM

पलामू में पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से लगभग 90 लाख रुपए बरामद किया गया है. यह कार्रवाई सीजीएल परीक्षा के संदर्भ में होटलों में की गई छापेमारी के दौरान हुई प्राप्त राशि व्यक्ति के पास मिली, जो बिहार का निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 7:12 AM

विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस को तीन प्रमुख कमिटी का गठन किया गया. प्रदेश चुनाव समिति, घोषणा पत्र समिति और कैंपेन कमिटी का गठन हुआ.

Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
सितम्बर 21, 2024 | 21 Sep 2024 | 6:29 AM

झारखंड में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं. बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के कारण झारखंड के रांची, गुमला, हजारीबाग, बोकारो और पलामू जैसे जिलों में भारी बारिश हो रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और तेज़ हवाओं की चेतावनी दी है, जिनकी गति 40-70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं.

विधानसभा चुनाव को लेकर BJP रेस, प्रदेश स्तरीय संयोजकों की हुई नियुक्ति
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 8:19 AM

जल्द ही झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसको लेकर बीजेपी रेस है. राज्य में लगातार पार्टी के वरिष्ट नेता का आगमन हो रहा है. हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. भाजपा अपने संगठन को भी मजबूती प्रदान करने में जुटी है. इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश स्तरीय संयोजकों की संगठनात्मक नियुक्ति की है.

इस्लाम नगर के लोगों ने दी आंदोलन को चेतावनी, लाभुकों को शिफ्ट नहीं किया तो तोड़ेंगे ताला
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:31 AM

रांची में नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों को शिफ्ट कराने की मांग को लेकर इस्लाम नगर के लोगों ने आंदोलन को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर नवनिर्मित इस्लाम नगर के लाभुकों शिफ्ट नहीं किया गया तो लाभुक खुद ताला तोड़ के शिफ्ट कर जाएंगे. साथ ही जरूर पड़ने पर नगर निगम के खिलाफ उग्रवाद आंदोलन किया जाएगा.