झारखंड » देवघरPosted at: जुलाई 16, 2025 चोरो के हौसले बुलन्द, एक ही रात में आंगनबाड़ी समेत तीन जगहो में चोरी
न्यूज़11 भारत
मधुपुर/डेस्क: मधुपुर में इन दिनो चोरो के हौसले बुलन्द है. मधुपुर के पहाड़पूर में अज्ञात चोरों ने एक आंगन बाड़ी समेत दो दुकानो में चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. चोरो ने पहाड़पूर मुख्य सड़क पर स्थित इरफ़ान अंसारी की मोटर पार्टस व कार श्रृंगार स्टोर में सेंधमारी कर लगभग अस्सी हजार रूपये के पार्टस की चोरी कर ली वही सहजाद अंसारी की डेकोरेर्टस दुकान में सेंधमारी कर हजारो रूपये मुल्य के सामान चोरी कर ली. साथ ही चोरो ने पहाड़पूर आंगनबाड़ी केन्द्र से एक गैस सेलेन्डर ,चुल्हा व अन्य सामग्री चोरी कर ली है. पुलिस छान बीन कर रही हैं.