Tuesday, May 6 2025 | Time 01:41 Hrs(IST)
देश-विदेश


दिखती तो एक जैसी, लेकिन क्या है Vodka, Gin और Tequila के बीच का अंतर?

दिखती तो एक जैसी, लेकिन क्या है Vodka, Gin और Tequila के बीच का अंतर?
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: दुनियाभर में शराब पीने के कई लोग शौक़ीन होते है. चाहे गम का माहौल हो या ख़ुशी का इन्हें बस जाम छलकने का मौका मिलना चाहिए. शराब कई तरह के होते है. जैसे व्हिस्की, रम, वोडका, जिन, टकीला, वाइन, बीयर आदि. सभी लोगों की शराब को लेकर अलग-अलग पसंद होती है. कई लोग मौसम के हिसाब से शराब का सेवन करते है. जैसे गर्मी में बीयर पीते है और ठंड के मौसम में रम. वहीँ कई लोग अपने ड्रिंक के प्रति लॉयल रहते है. चाहे कोई भी मौसम हो वह एक ही ड्रिंक हमेशा पीते है. जैसे कोई व्यक्ति गर्मी हो या ठंड वह हमेशा बीयर ही पीता है. वैसे ही व्हिस्की, रम और वोडका पीने वाले लोग भी होते है. लेकिन आज हम आपको शराब को लेकर एक इंटरेस्टिंग जानकारी देने वाले है. आपने वोदका, जिन और टकीला ड्रिंक्स तो देखि ही होंगी. यह ड्रिंक दिखने में तो एक जैसी होती है. लेकिन इनमे अल्कोहल की मात्रा और इनका स्वाद अलग होता है. आइये आपको इनके बीच का अंतर समझाते है. 

 

टकीला और वोडका को अक्सर शॉर्ट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि वोडका बिना स्वाद की शराब होती है. यह आलू, अनाज या शीरे से बनाई जाती है. वहीं जिन की बात करें तो इसका स्वाद विशिष्ट और जटिल होता है. जिन जुनिपर बेरीज से आता है. जिन को बनाते समय इसमें जुनिपर के साथ-साथ बहुत से बोटैनिकल्स और स्पाइसेस का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अगर बात करें टकीला की तो यह एक तरह का स्पिरिट है. टकीला का उत्पादन मुख्य रूप से मेक्सिको में किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां का वातावरण टकीला बनाने के अनुकूल है. 


आपको बता दें कि वोडका को सीधा पिया जा सकता है. इसके अलावा इसे कॉकटेल में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं मार्टिनी जैसी क्लासिक कॉकटेल या जिन टॉनिक में जिन का इस्तेमाल किया जाता है. वोडका एक न्यूट्रल स्पिरिट है. वोडका का कोई रंग नहीं होता है. यही नहीं इसका कोई स्वाद नहीं होता है. वोडका कोपहले जमाने में आलू से बनाया जाता था. लेकिन आने वाले समय में वोडका को बनाने में अनाज का इस्तेमाल किया जाने लगा. 

 

टकीला की बनने की बात करें तो यह एक फल से बनता है. आपको बता दें कि आगावे के फल से टकीला को बनाया जाता है. सबसे पहले पौधे को जुटाया जाता है. इसके बाद टकीला बनाने का प्रोसेस शुरू होता है. पौधे को मशीन के जरिए  श्रेड किया जाता है. इसके बाद उसे तरल पदार्थ के रूप में बनाया जाता है. इसके बाद कई मशीनों से गुजर कर इसे डिस्टिल किया जाता है. इसके बाद जब वह पूरी तरह से टकीला बन जात है तो इसे बोतल में भर दिया जाता है. 

 

वहीं अगर अल्कोहल की मात्रा की बात करें तो टकीला में 50 प्रतिशत और वोडका में 40 प्रतिशत होती है. इस कारण से इन्हें हार्ड ड्रिंक्स कहा जाता है. वहीं जिन में 35% से 55% तक अल्कोहल की मात्रा होती है. हालांकि अलग-अलग जिन में अलग-अलग औसत अल्कोहल बाय वॉल्यूम (ABV) होता है. जिन की न्यूनतम मात्रा यूरोपीय संघ में 37.5% ABV है. वहीं अमेरिका में यह 40.0% ABV है. स्लो जिन या फ्रूट जिन में 15 से 30% ABV अल्कोहल की मात्रा होती है. वहीं बात करें नेवी स्ट्रेंथ स्टाइल जिन, जो की सबसे मजबूत जिन होती है. इसमें 58% ABV तक हो सकते हैं.

 











 
अधिक खबरें
पुराने नुस्खों का पिटारा: क्यों गर्मियों में नींबू का अचार बनता था हर रसोई का हिस्सा?
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 11:27 AM

गर्मियों के मौसम में दादी-नानी के बनाए नींबू के अचार की खुशबू और उसका स्वाद आज भी लोगों की यादों में ताजा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये स्वाद ही नहीं, सेहत का खजाना भी है? पुराने जमाने में जब दवाइयां नहीं थीं, तब नींबू का अचार कई बीमारियों का इलाज माना जाता था. आज भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से इसके फायदे चौंकाने वाले हैं.

प्रिंसिपल-लाइब्रेरियन के बीच आपस में हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 9:37 AM

मध्य प्रदेश के खरगौन से लाइब्रेरियन व प्रिंसिपल के बीच हुई भ्यानक झगड़े की खबर सामने आ रही है, वीडियो में आप साफ दगेख सकते हैं कि कैसे दोनों एक दूसरे के बाल खींचने में लगे हुए हैं. थप्पड़ों की बरसात हो रही है, शिक्षा विभाग ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.

रेल यात्रा होगी और भी सुरक्षित! भारतीय रेलवे ला रहा है नया WhatsApp हेल्पलाइन नंबर – शिकायत पर तुरंत होगी कार्रवाई
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:07 AM

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी होने पर यात्री WhatsApp के जरिए सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे और तुरंत मदद पा सकेंगे।

अब जेल परिसर में होगी स्कूल, अधिकारी व महिला बंदी के बच्चे एक साथ पढ़ेंगे
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 7:44 AM

अब जेलों में अफसर व महिला और महिला बंदी के बच्चे एक साथ पढ़ाई करेंगे. नई बनाई जा रही हाईटेक बिल्डिंग में साथ में स्कूल भी बनाए जा रहे हैं.

NEET पास कराने के नाम पर ठग लिए करोड़ों, नोएडा पुलिस ने तीन फर्जी एजेंट को किया गिरफ्तार
मई 04, 2025 | 04 May 2025 | 9:02 AM

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (STF) ने NEET-UG परीक्षा पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है और नोएडा के फेस-1 थाना क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम साहू, धर्मपाल सिंह, और अनिकेत कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, दस्तावेज और दर्जनों एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं.