बिहारPosted at: जुलाई 03, 2025 सुल्तानगंज श्रावणी मेले में रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम
बनेंगे 34 चेक पोस्ट, रेल एसपी ने की सुरक्षा को लेकर बैठक
श्यामानंद सिंह/न्यूज 11 भारत
भागलपुर/डेस्क: भागलपुर सुल्तानगंज में श्रावणी मेला के दौरान सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर कांवारियों की भीड़ नियंत्रण के लिये रेल पुलिस सक्रिय रहेगी. स्टेशन के चप्पे चप्पे पर रेल पुलिस, आरपीएफ,जीआरपी सहित जिला पुलिस बल सैकड़ों की संख्या मे तैनात किया जायेगा. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रात मे स्टेशन पर ठहरने वाले कांवारियों की सुरक्षा के रेलपुलिस गश्त करती रहेंगी. महिला पुलिस के आलावे गेरुआ वस्त्र, सादे लिवास भी तैनात रहेगा. दो से अधिक सीसीटीवी कैमरा से निगरानी किया जायेगा. कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है.स्टेशन परिसर मे आम यात्रियों पर पैनी नजर रखा जायेगा. सधन जांच पड़ताल किया जायेगा. चोर उच्चकों सहित आसमाजिक तत्वों पर संदिग्ध वस्तुओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक मे रेल डीएसपी मनीष कुमार, अंचल इस्पेक्टर नसीम अहमद, रेल थाना प्रभारी उमेश प्रसाद यादव, एसी राजीव कुमार तिवारी,स्थानीय थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार आरपीएफ इस्पेक्टर सहित सभी आरपीएफ ,जीआरपी मौजूद थे.