झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2023 60-40 नाय चलतो आंदोलन को लेकर आज होगी महासंगोष्ठी
न्यूज11 भारत
रांची: झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU) प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो ने कहा था कि 6 माह से चल रहे 60-40 नाय चलतो आंदोलन के मूल्यांकन को लेकर महासंगोष्ठी का आयोजन किया गया है. आज यानी 3 जुलाई को संगोष्ठी में 24 जिले के नेतृत्वकर्ता जुटेंगे. इसमें पांचों प्रमंडल के 24 जिलों के आंदोलनकारी नेतृत्वकर्ता शामिल होंगे.
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के प्रमुख देवेंद्र नाथ महतो का कहना है कि पिछले छह महीने से लगातार कई डिजिटल और फिजिकल आंदोलन को ऐतिहासिक सफल बनाने के बावजूद सरकार 60-40 नाय चलती महा आन्दोलन को नजर अंदाज कर रही है. बाहरियों को सरकारी नौकरी बेचने के उद्देश्य से लगातार विज्ञापन जारी कर रही है जो झारखंडियों के लिए दुर्भाग्य है.