प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क;- बरही प्रखंड के बेन्दगी पंचायत में चल रहे चलो घर बनाओ अभियान के तहत आवास लाभुकों को अपने घरों का निर्माण शीघ्र पूरा करने और कार्य में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी गई. अभियान के तहत लाभुकों को सरकारी योजना का पूरा लाभ समय पर प्राप्त हो, इसके लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता और निगरानी बढ़ा दी गई है. इस अवसर पर पंचायत के मुखिया सिकंदर राणा, पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी, रोजगार सेवक प्रदीप रजक और पंचायत सहायक बजरंगी केशरी ने लाभुकों से मुलाकात कर निर्माण कार्य की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए. मुखिया श्री राणा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित आवास योजना का उद्देश्य गरीब और वंचित परिवारों को सुरक्षित और स्थायी आवास उपलब्ध कराना है. लेकिन कई लाभुक निर्माण कार्य में ढिलाई बरत रहे हैं, जिससे उन्हें योजना की अगली किश्त मिलने में समस्या हो सकती है. अधिकारियों ने लाभुकों को चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में निर्माण पूरा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. मौके पर पंचायत कर्मियों ने लाभुकों को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता और तकनीकी पहलुओं को लेकर भी जरूरी सुझाव दिए. पंचायत स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारी और कर्मी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं और लाभुकों को प्रेरित कर रहे हैं कि वे समय पर निर्माण कार्य को पूरा करें ताकि उन्हें पूर्ण लाभ मिल सके. मौके पर पंचायत सचिव लक्ष्मी कुमारी, रोजगार सेवक प्रदीप रजक, वार्ड सदस्य सुनील यादव, पंचायत सहायक बजरंगी केशरी, शत्रुघ्न प्रसाद, मनोज प्रजापति, ग्रामीण कलवा देवी, सुनील यादव मौजूद रहे.