Sunday, Jun 15 2025 | Time 00:51 Hrs(IST)
देश-विदेश


बीजिंग में खोला गया दुनिया का सबसे पहला AI अस्पताल, जानिए कौन-कौन सी सुविधाएं है उपलब्ध

बीजिंग में खोला गया दुनिया का सबसे पहला AI अस्पताल, जानिए कौन-कौन सी सुविधाएं है उपलब्ध

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: एक ऐतिहासिक विकास में बीजिंग ने आधिकारिक रूप से दुनिया का पहला Artifical Intelligence (AI) अस्पताल "Agent Hospital" लॉन्च किया हैं. यह Innovation Facility Tsinghua University के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित की गई है, जो मरीजों की देखभाल को बदलने और स्वास्थ्य सेवा सेवाओं को सुगम बनाने के लिए उन्नत AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करती हैं.

 

तकनीकी चमत्कार

Agent Hospital को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं. इसमें 14 AI डॉक्टर और 4 AI नर्स शामिल है, जो प्रतिदिन 3,000 से अधिक मरीजों की वर्चुअल परामर्श करने में सक्षम हैं. यह बुद्धिमान एजेंट बीमारियों का निदान, उपचार योजना बनाना और मरीजों को निरंतर समर्थन प्रदान करने के लिए मानव चिकित्सा कर्मचारियों के साथ सहज संचार करने के लिए तैयार किए गए हैं.

 

यह अस्पताल मुख्य रूप से चिकित्सा विश्वविद्यालयों में प्रशिक्षण और शिक्षा में सहायता के लिए कार्य करेगा. इस अभिनव दृष्टिकोण से मानव डॉक्टरों पर बोझ कम होगा, जिससे वह अधिक जटिल मामलों पर ध्यान केंद्रित कर सकें जबकि एक बड़े मरीज आधार के लिए प्रभावी देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी.

 

वैश्विक स्वास्थ्य संकट के लिए तैयार

Agent Hospital की एक प्रमुख विशेषता यह है कि यह विभिन्न वैश्विक स्वास्थ्य संकटों का समाधान करने की क्षमता रखता हैं. शोधकर्ताओं का यह कहना है कि यह AI डॉक्टर बीमारी के प्रकोप और उनके प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकते हैं. हालिया आकलन में AI सिस्टम ने अमेरिकी चिकित्सा लाइसेंसिंग से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने में 93.6% सटीकता प्रदर्शित की, जो स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों का समर्थन करने की इसकी क्षमता को दर्शाता हैं.

 

स्वास्थ्य सेवा का भविष्य

Tsinghua University के शोधकर्ताओं ने एक साक्षात्कार में कहा कि AI अस्पताल का कॉन्सेप्ट चिकित्सा नवाचार में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. यह केवल चिकित्सा पेशेवरों के लिए ही नहीं बल्कि सामान्य जनता के लिए भी स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने का लक्ष्य रखता हैं. यह वर्चुअल वातावरण डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों को बड़े भाषा मॉडल (LLM)-आधारित बुद्धिमान एजेंटों के माध्यम से संवाद करने की सुविधा देता है, जिससे एक इंटरएक्टिव और प्रभावी उपचार अनुभव मिलता हैं.

 

एक आश्चर्यजनक तुलना में AI डॉक्टर कुछ ही दिनों में 10,000 मरीजों का इलाज कर सकते है जबकि मानव डॉक्टरों को इस काम में लगभग दो साल लगते हैं. यह दक्षता उन देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जैसे चीन और भारत, जिनका सामना उच्च जनसंख्या घनत्व और सीमित स्वास्थ्य संसाधनों जैसी बड़ी चुनौतियों से हैं.

 

स्वास्थ्य सेवा चुनौतियों का समाधान

चीन के लिए Tsinghua University का शुभारंभ स्वास्थ्य सेवा वितरण में एक बड़ा कदम है, खासकर हाल की चुनौतियों जैसे चिकित्सा पेशेवरों की कमी और शहरी यातायात की समस्याओं के मद्देनजर. यदि यह सफल होता है, तो यह AI-आधारित पहल अन्य देशों के लिए महत्वपूर्ण सबक प्रदान कर सकती है, विशेष रूप से जो समान स्वास्थ्य सेवा बाधाओं का सामना कर रहे हैं. Tsinghua University एक आशा का प्रतीक है, जहां प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा मिलकर तेजी से और प्रभावी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ती हैं. जैसे-जैसे दुनिया इस महत्वाकांक्षी परियोजना को देख रही है, यह स्वास्थ्य देखभाल में AI की भूमिका और इसके वैश्विक स्तर पर चिकित्सा पहुंच और दक्षता के अंतर को भरने की क्षमता पर महत्वपूर्ण सवाल उठाती हैं.

 

बीजिंग में एजेंट हॉस्पिटल के उद्घाटन के साथ, चीन स्वास्थ्य सेवा नवाचार में मार्गदर्शन करने के लिए तैयार हैं. मरीजों की देखभाल में AI का समावेश न केवल चिकित्सा के भविष्य की एक झलक प्रस्तुत करता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि दुनिया भर के देशों को स्वास्थ्य सेवा प्रौद्योगिकी के विकसित होते परिदृश्य के अनुकूल होने की तत्काल आवश्यकता हैं.

 
अधिक खबरें
सुशांत सिंह राजपूत के 5वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल हुई बहन, श्वेता ने शेयर किया का विडियो
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 12:48 PM

सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बहन श्वेता ने एक इमोशनल वीडियो के जरिए उन्हें याद किया हैं. बता दें कि, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत को आज पांच साल हो गए हैं. 14 जून 2020 को जब उनकी मौत की खबर सामने आई थी, तब न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि पूरा देश हैरान रह गया था.

कोरोना के बढ़ते खतरे पर पंजाब सरकार की सख्ती, सरकार ने जारी की कई एडवाइजरी
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 12:33 PM

देश में एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी हैं. इस बीच पंजाब सरकार ने एहतियात बरतते हुए नई एडवाइजरी जारी कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस एडवाइजरी में खासतौर पर बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और स्वास्थ्यकर्मियों को मास्क पहनने की सख्त सलाह दी गई हैं.

क्या रूस WhatsApp और Telegram बैन करेगा? चैटिंग के लिए अब कौन सा ऑप्शन?
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 11:25 AM

क्या आप भी व्हाट्सऐप या टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स को यूज करते है और ट्रैवलिंग के शौखिन हैं. आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि रूस सरकार अब इन पॉपुलर ऐप्स को बंद करने कि प्लानिंग कर रही है और इसकी जगह एक नया ऐप लेन वाली हैं.

पति ने साबुन पर मारा हाथ, पत्नी ने थाने तक निकाली बारात! जानें क्या है पूरा मामला..
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 11:22 AM

अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के रावणटीला से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं. यहां पति ने पत्नी के साबुन से नहा लिया, जिसके बाद पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ कि मामला पुलिस चौकी तक पहुंच गया.

किसी को फायदा नहीं इस वार-पलटवार से  क्या ईरान-इजराइल के बीच जंग की सुलह कराएगा चीन?
जून 14, 2025 | 14 Jun 2025 | 9:53 AM

इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव पर चीन ने चिंता जताई हैं और कहा कि इस जंग से किसी का हित नहीं. बीजिंग ने दोनों देशों से धैर्य रखने की अपील की है और खुद को मीडिएटर भूमिका में पेश किया हैं. इजराइल और ईरान के बीच चल रहे जंग पर चीन की भी नजर हैं. बीजिंग ने अपने उन नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है कि जो इन दोनों देशों में रह रहे हैं. चीन की सरकार ने चिंता जताते हुए कहा है कि उसे मौजूदा हालातों पर गहरी चिंता है और इस युद्ध का किसी को भी कोई फायदा नहीं होने वाला हैं.