झारखंडPosted at: जुलाई 13, 2025 गावां में पावर ग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चौथे दिन भी जारी रहा माले का धरना, पहुंचे रेंजर

संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गदर पावर ग्रिड चालू कराने की मांग को लेकर चल रहे भाकपा माले का धरना चौथे दिन भी जारी रहा. रविवार को धरनास्थल पर रेंजर अनिल कुमार पहुंचे और धरनार्थियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन निर्माण कार्य का एनओसी की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. दो चरण का एनओसी के लिए पैसा जमा हो गया है. अब एक और चरण का पैसा जमा होने के बाद एनओसी के लिए क्लियरेन्स मिल जाएगा जिसके बाद काम शुरू हो जाएगा. इसपर माले प्रखंड सचिव सकलदेव यादव ने कहा कि वरीय अधिकारियों के द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही धरना समाप्त होगा. बाद में देर शाम धरनास्थल पर रामगढ़ से लौटने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार यादव भी पहुंचे और उन्होंने 14 जुलाई को सभी से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर उपस्थित होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि गिरिडीह उपायुक्त व ट्रांसमिशन लाइन विभाग के जीएम से दूरभाष पर बातचीत हुई है कहा कि 14 जुलाई को वरीय अधिकारियों के साथ उनके प्रतिनिधि भी धरनास्थल पर पहुंचेगे और हमारी मांग को सुनेंगे. मौके पर जिप सदस्य पवन चौधरी, नागेश्वर यादव, अभिमन्यु यादव, रंजीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थे