न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: समाज में पुजारी को काफी इजात दी जाती है. लेकिन एक पिता के आरोप के अनुसार एक पुजारी और दो युवकों के कारण उसकी 17 वर्षीया नाबालिग बेटी ने अपनी जान दे दी. जी हां आपने सही सुना. उसकी बेटी ने वंदे भारत ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी. पुजारी और दो युवकों के ऊपर यह आरोप लगा है कि सबने उस 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर भी किया. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह घटना हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर और भोड़वाल माजरी रेलवे स्टेशन के बीच का हुई. यहां छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. इस नाबालिग लड़की ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. यह छात्रा सोनीपत के गन्नौर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले किया. इसके बाद पुलिस ने शव को सोनीपत के सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने गांव के दो युवकों और एक पुजारी पर आरोप लगाया है कि इन सभी ने उनके बेटी के साथ दुष्कर्म किया और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर भी किया. इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है.
शिकायत में पिता ने बताया कि उनकी बेटी 12वीं क्ष में पढ़ती थी. गांव में कमल और तुषार ने पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को अपने जाल में फंसा रखा था. इसे लेकर उनकी बेटी ने पहले भी शिकायत की थी. उसके पिता ने आरोप लगते हुए कहा कि 4 मार्च को कमल और तुषार ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाया. इसके बाद दोनों ने उसे गांव के मंदिर के पुजारी मंजीत के पास उसे ले गए. इसके बाद पुजारी मजीत ने बताया कि उनकी बेटी ट्रेन के सामने कूद गई. ऐसे में पिता ने ये शक जताया कि पुजारी मंजीत, तुषार और कमल ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. इसके कारण ट्रेन से काटकर उसने अपनी जान दे दी.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में पुलिस ने बताया कि जीआरपी पुलिस चौकी ने मृतका के पिता की शिकायत पर तुषार, कमल और पुजारी मंजीत पर पॉक्सो एक्ट, अपहरण और जान देने के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया है. करवाई करते हुए फिलहाल ने इस मामले के मुख्य आरोपी तुषार को गिरफ्तार भी कर लिया है. इसे न्यायालय में पेश किया गया है.