न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के हमीरपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में हुए झगड़े के बाद दुल्हन के जेठ को पुलिस उठा ले गई. जिसकी वजह से शादी का कार्यक्रम वहीं रुक गया. भाई के गिरफ्तार हो जाने के कारन दूल्हा रोने लगा. दुल्हे को रोते देख दुल्हन खुद नको रोक नहीं पाई और खुद ही मोर्चा संभाल लिया. शादी बिच में छोड़ मंडप छोड़कर थाने पहुंच गई. पुलिस से जेठ कि रिहाई कि गुहार लगाने लगी. दुल्हन ने पुलिस से कहा की जेठ को छोड़ दिया जाए ताकि उसकी बिच में रुकी शादी संपन्न हो सके.
शनिवार कि रात बांदा शहर के ज्योति नगर के गेस्ट हाउस में साजन तालाब निवासी भोला निषाद कि पुत्री कि बारात आई थी. कार्यक्रम के दौरान रात को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद कि जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दुल्हे के भाई को उठाकर कोतवाली ले गई. जिसकी वजह से शादी समारोह कार्यक्रम जहां के तहां रुक गया. दुल्हन कि बिदाई के वक्त सन्नाटा छा गया था जेठ के पकडे जाने से. हालांकि इन सबको देखकर दुल्हन ने खुद ही मोर्च संभाल लिया और जेठ कि रिहाई के लिए नाते-रिश्तेदारों संग कोतवाली पहुंच गई हाथ में मेहंदी और पीले वस्त्र के पहने.
दुल्हन ने बताया कि बारात में छेड़खानी का विरोध करने पर झगड़ा हुआ था. जिन लोगो ने शरत कि थी पुलिस ने उन्हें नही पकड़ा और उसके जेठ को उठा ले गए. जिसके कारन उसका होने वाला पति रो रहा था. विदाई में अड़चने आ रही है.