न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में कल हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, और इसके कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा हैं. इसे हाल के वर्षों में आम नागरिकों पर हुआ सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है, जिसके खिलाफ सभी लोग सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच, एक ऐसा पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें इस हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया जा रहा है.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और आतंकवादियों को थैंक्यू बोलने वाला को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. बता दें कि बोकारो का एक व्यक्ति पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्करे तैयबा को सोशल मीडिया द्वारा धन्यवाद दे रहा था. उस व्यक्ति का नाम नौशाद हैं. उस व्यक्ति को बालीडीह पुलिस ने रात में किया गिरफ्तार हैं.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एम. कासमी नामक व्यक्ति ने उर्दू में एक संदेश साझा किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा का थैंक्यू व्यक्त किया. और उन्होंने लिखा कि अल्लाह उन्हें हमेशा खुश रखे, आमीन. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अधिक खुशी होगी यदि आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए.