झारखंडPosted at: जुलाई 17, 2025 शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मार्शल कंपनी के कर्मी नीरज कुमार की याचिका पर अगली सुनवाई 26 जुलाई को
नीरज ने बहस के लिए कोर्ट से मांगा था समय

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मार्शल कंपनी के कर्मी नीरज कुमार सिंह की जमानत याचिका पर गुरुवार ACB की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. नीरज कुमार के खिलाफ जांच एजेंसी एसीबी काउंटर एफिडिफिट दाखिल की थी, जिस पर बहस के लिए नीरज कुमार सिंह की ओर से और समय की मांग की गयी. सुनवाई के बाद विशेष कोर्ट ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 26 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है.
बता दें कि नीरज कुमार को एसीबी द्वारा 21 मई को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर एसीबी पूछताछ कर रही है. इसी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर मार्शल प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर सभी को एसीबी दफ्तर बुलाया गया था. एसीबी दफ्तर नहीं नहीं पहुंचने पर सभी को कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. वारंट जारी होने के बाद सभी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मामले में उत्पाद विभाग के अधिकारी और कई प्लेसमेंट एजेंसी से जुड़े लोगों कार्रवाई हुई है. इसी क्रम में निलंबित IAS विनय चौबे समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि निलंबित संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को जमानत मिल चुकी है.