न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बेंगलुरू के कासवनहल्ली इलाके में एक परिवार के साथ रोडरेज की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें कुछ उपद्रवियों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. हमले के दौरान पत्थर फेंककर गाड़ी का शीशा तोड़ा गया, जिससे पीछे की सीट पर बैठा पांच वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित परिवार के सदस्य अनूप ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया. उन्होंने बताया कि मंगलवार रात जब वह अपने परिवार के साथ कार से सफर कर रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उनका पीछा करते हुए उनकी गाड़ी को दो बार रोकने की कोशिश की. जब अनूप ने खिड़की खोलने से मना किया, तो उपद्रवियों ने पत्थर फेंककर खिड़की का शीशा तोड़ दिया, जिससे उनके बेटे के सिर पर चोटें आई.
घायल बच्चे को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में टांके लगाने पड़े. उसे अत्यधिक रक्तस्राव के चलते 24 घंटे निगरानी में रखा गया हैं. अनूप की पत्नी ने इस हादसे को "दर्दनाक" बताते हुए कहा कि इस घटना ने उनके बेटे को गहरी मानसिक और शारीरिक चोट पहुंचाई हैं. परिवार ने परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.