Monday, Nov 4 2024 | Time 07:24 Hrs(IST)
देश-विदेश


मां-बेटी दोनों से प्यार करता था शख्स, मां ने ही दी बेटी की ह'त्या की सुपारी

मां-बेटी दोनों से प्यार करता था शख्स, मां ने ही दी बेटी की ह'त्या की सुपारी

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. यहां एक शादीशुदा महिला ने अपनी बेटी की हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को दे दी. प्रेमी हत्या करने भी गया, लेकिन प्रेमिका ने उसे ऐसा ऑफर दिया कि पूरा मामला ही पलट गया. फिर प्रेमी ने अपना इरादा बदल दिया और बेटी की जगह महिला की हत्या कर दी. इस वारदात में लड़की का भी हाथ था. यह घटना अल्हापुर गांव की है. यहां अलका नाम की 32 वर्षीय महिला अपने पति रमाकांत और दो नाबालिग बेटियों के साथ रहती थी. उसकी बड़ी बेटी का दो लड़कों से प्रेम संबंध था, जिसके चलते महिला और बेटी के बीच अनबन रहती थी. महिला ने बताया कि दोनों लड़के अच्छे नहीं थे, इसलिए वह अपनी बेटी को उन लड़कों से दूर रहने के लिए कहती थी, लेकिन बेटी उसकी एक नहीं सुनती थी. 


बेटी की हरकतों से तंग आकर अलका ने दोनों लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.  पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी उसकी बेटी ने अपनी आदत नहीं छोड़ी और दोनों लड़कों से फिर से बातचीत करने लगी.  इसी बीच 6 अक्टूबर को जसरथपुर इलाके में अलका का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.  उसके पति रमाकांत ने बेटी के प्रेमियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने जब हत्याकांड की जांच की तो दोनों लड़कों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला.  इस पर पुलिस ने महिला के मोबाइल का रिकॉर्ड निकाला, जिसमें पता चला कि अलका का अपने मायके में रहने वाले सुभाष (38) से प्रेम प्रसंग था और दोनों घंटों एक-दूसरे से बातें करते थे.  सुभाष दुष्कर्म के एक मामले में 10 साल जेल में रहा था और 7 महीने पहले ही वह जेल से बाहर आया था.  तब से वह लगातार अलका के संपर्क में था.  फिर पुलिस ने सुभाष की तलाश शुरू की.  पुलिस को पता चला कि वह फरार है.  

 

इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अलका की बड़ी बेटी भी घर से फरार है. इस पर जांच टीम ने 10 अक्टूबर को छापेमारी कर सुभाष और मृतका की बेटी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुभाष का प्रेम प्रसंग महिला की शादी के बाद भी उससे चल रहा था. कुछ दिन पहले अलका ने उसे बताया कि उसकी बड़ी बेटी का दो लड़कों से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिससे वह काफी परेशान रहती थी. आरोपी ने अपनी बेटी को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. फिर अलका ने सुभाष को अपनी बेटी की हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दे दी. इस पर लड़की रोने लगी, जिससे उसे दया आ गई. उसने लड़की को नहीं मारा और उसे आगरा ले आया. जब उसने अलका से सुपारी के लिए पैसे मांगे तो वह मना करने लगी. इस पर आरोपी ने महिला को सच बता दिया कि उसकी बेटी जिंदा है. तब महिला ने सुभाष से कहा कि वह पैसे तभी देगी, जब वह उसकी बेटी को उसके सामने मार देगा.  इस पर आरोपी ने बेटी को अपनी मां के बारे में सारी बात बता दी.  इस पर बेटी ने आरोपी सुभाष को शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि अगर वह उसकी मां को मार देगा तो वह उससे शादी कर लेगी.  इसके बाद सुभाष ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया और दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. 
अधिक खबरें
MPPGCL Recruitment: असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती जारी, एक लाख से अधिक मिलेगा वेतन, जानिए कैसे करें अप्लाइ
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 9:24 PM

सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती निकली है. ये भर्ती कुल 44 पदों पर होगी. इस नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 20 नवंबर तक कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने के लिए आपको अधकारिक वेबसाईट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा. आइए आपको बताते हैं कि आवेदन करने की प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

कहीं आप भी तो नहीं ले रहे मिलावटी मसालों के चटकारे, जानें FSSAI ने कितने मसालों को किया है बैन
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 8:30 PM

मसाले हमारे खाने की आत्मा होती हैं, इनके बिना भोजन में न स्वाद होता है और न ही वो खास अनुभव. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ मसाले भारत में बैन कर दिए गए हैं? जी हां, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने कुछ पाउडर मसालों को अपनी गुणवत्ता मानकों पर खरा नहीं पाया, जिसके चलते उन्हें प्रतिबंधित किया गया है. आइए जानते हैं वो मसाले जो भारतीय रसोई में अब स्थान नहीं रखते!

गलत सैनेटरी पैड्स आपकी सेहत के लिए बन सकता है खतरा, सतर्क रहे वरना हो सकते है आप कैंसर के शिकार
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 8:03 PM

पीरियड्स के दौरान सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल एक आम बात है, और हम इन्हें सेफ समझते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये पैड्स आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं? हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि बाजार में मिलने वाले कई सैनेटरी पैड्स कैंसर का कारण बन सकते हैं.

मनी प्लांट लगाते समय इस बात का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 7:28 PM

अगर आपके घर मे भी मनी प्लांट है या आप अपने घर मे मनी प्लांट लगाने के बारे मे सोच रहे है, तो यह खबर आपेक लिए है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर मे मनी प्लांट लगाना काफी शुभ माना जाता है.

आर्मी डॉग्स को रिटायर होने के बाद मार दी जाती है गोली, जानें सच्चाई
नवम्बर 03, 2024 | 03 Nov 2024 | 7:00 PM

आर्मी के कई स्पेशल ऑपरेशन मे जवानों के साथ डॉग्स भी रहते है. जवानों के साथ साथ उनकी भी एक यहां भूमिका रहती है. यह बात खूब होती है कि आर्मी के डॉग्स को रिटायरमेंट के बाद गोली मार दी जाती है. क्या यह सच में होता है? आइए हम आपको बताते है कि आर्मी के डॉग्स को रिटायरमेंट के बाद उनके साथ क्या किया जाता है.