झारखंड » गोड्डाPosted at: अगस्त 29, 2025 गोड्डा के कावरियों ने 54 फिट कावर लेकर बाबाधाम के लिए हुए रवाना
न्यूज़11 भारत
गोड्डा/डेस्क: 54 फिट कावर लेकर कावरियों का जत्था बाबाधाम के लिए रवाना हुए. गोड्डा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र बाराहाट पीरपैती के कावरिया है. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाराहाट पीपैती के रहने वाले कावरियों ने बिहार के कहलगांव से गंगा जल भरकर 54 फिट का कावर लेकर बाबाधाम देवघर के लिए पैदल निकले. वहीं, कावर यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे भी शामिल थे.
यह भी पढ़े: Breaking: मुंबई की कंपनी मेसर्स गौतम इंडस्ट्रीज के खिलाफ आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज