राजेश कुमार/ न्यूज़11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: बोकारो थर्मल के डीवीसी बीटीपीएस में छाई ट्रांसपोर्टिंग अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन पांचवें दिन भी जारी रहा हाइवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो एवं विस्थापितों ने बताया कि डीवीसी प्रबंधन एक ओर से विस्थापितों को रोजगार मुहैया भी नहीं किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जब विस्थापित स्वरोजगार के उद्देश्य से हाइवा लिए है इसलिए प्रबंधन ट्रांसपोर्ट कंपनी से मिलकर कम रेट में छाई ट्रांसपोर्ट करने के लिए बाध्य करते हैं जहां प्रबंधन को एक महिने में दो तीन लाख रुपए तनख्वाह मिलता है वहीं हाइवा मालिक को एक महिना छाई ट्रांसपोर्टिंग करने के बाद मात्र बीस पच्चीस हजार रुपए भी नहीं बच रहा है.
विभिन्न विस्थापित संगठन के लोगों में मुख्य रूप से नरेश प्रजापति, फलजीत महतो, भोला कुमार तुरी, कृष्णा साव, प्रफुल्ल ठाकुर, हेमंतलाल प्रजापति, लखी नारायण महतो, रामदेव, दौलत सिंह, द्वावारिका प्रसाद महतो, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पलामू की एसपी रेष्मा रमेशन ने धान रोपण कर दिया सामाजिक संदेश