क्राइमPosted at: जुलाई 31, 2024 पत्नी का कटा सर लेकर थाने पहुंचा पति पुलिस से कहा- साहब हमने इसे मार डाला..
शक के आधार पर पति ने दिया घटने को अंजाम, हुई फांसी की सजा
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आ रही है, यहां एक पति को दोषी करार देते हुए उन्हे फांसी की सजा सुनाई गई है. बता दें कि पति न् अपनी पत्नी की धाकदार हथियार से गला काटकर उसकी जान ले ली साथ ही हैवानियत दिखाते हुए महिला का बाल पकड़ कर कटा सर हाथ में लेकर पुरे चौक चौराहों पर टहल रहा था. नजारा देख रास्ते वाले बड़ी विचलित हुए. बताया जा रहा है कि पति ने सिर्फ चरित्र शक के आधार पर अपनी पति की गर्दन काट कर उसकी हत्या कर दी. इस केस में 11 गवाह के पेश किए गए 5 जज भी बदल गए 60 से ज्यादा तारिखों भी पड़ी फिर जाकर पति को फांसी की सजा हुई. किन्नर यादव को अपनी पत्नी विमला देवी पर शक था कि कहीं दूसरे पुरुष के साथ नाजायज संबंध तो नहीं. कटा सर रास्ते में लेकर चलते हुए आरोपी पुलिस से बोल रहा था कि साहब मैने इसको मार दिया. उनके इस रवैये से राहगीर सहित पुलिस वाले भी हैरान थे. पुलिस ने महिला के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ पति पर 302 धारा के साथ जेल भेज दिया गया था.
चार साल में मिला इँसाफ
पौने चार साल केस चलने के बाद फैसला सामने आया वो भी तब जब एक गवाह जो घायल था उसने गांव छोड़ दिया, उसको ट्रेस करने में काफी साल लग गए थे. घटना के बारे में कहा जा रहा है कि पति को अपनी पत्नी के उपर नाजायज संबंध का शक था उसने महिला के प्रेमी को बुलाकर दोनों को जान से मारना चाहा युवक ने तो जान बचा कर भाग गया पर पत्नी की गला काट कर हत्या कर दी गई.