आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अघरमा में टीमकी टोली में आपसी विवाद में तेज धारदार कुल्हाड़ी से पति ने अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र के अघरमा में टीमकी टोली निवासी रंजन बा नामक व्यक्ति का उसकी पत्नी संजू बा से किसी बात पर विवाद हो गया और झगड़ा बढ़ने पर रंजन ने घर में रखी कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी संजू के गले पर वार कर दिया. जिसे वह बुरी तरह घायल हो गई.घटना के बाद परिजन उसे रेफरल अस्पताल बसिया ले गए. जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार कर गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया.
इधर घटना के संबंध में जब कोलेबिरा थाना प्रभारी हर्ष कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते हीं कोलेबिरा पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है. पुलिस पत्नी पर वार कर घायल करने वाले पति की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बहरागोड़ा के वरिष्ठ स्वयंसेवक और कपड़ा व्यवसायी कृष्ण गोपाल शर्मा का निधन, आरएसएस व व्यापारी वर्ग में शोक की लहर