रवि सिन्हा/न्यूज11 भारत
डुमरी/डेस्कः डुमरी अनुमंडल कार्यालय के सामने इसरी बाजार उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना कुमारी ने पंचायत में विकास कार्यों की अनदेखी के विरोध में कर रही है भूख हड़ताल. इस दौरान पंचायत के लोगों सहित अलग-अलग जन प्रतिनिधियों का भी समर्थन उन्हें मिला है. जिसमें उनकी मुख्य मांगें है इसरी बाजार नदी के दोनों किनारे पर नाला एवं स्लैब का निर्माण, पारसनाथ रेलवे स्टेशन से इसरी बाजार चौक तक कालीकरण सडक निर्माण सहित नाली निर्माण, इसरी बाजार में पुलिस चौकी विकेट का निर्माण, शिवाजी नगर में तालाब का सौंदरीकरण. पंचायत में चल रहे जर्जर और किराए के मकान में आंगनबाड़ी केद्रो के नऐ भवन निर्माण करवाना. वहीं रीना कुमारी अपने समर्थकों के साथ भूख हड़ताल पर बैठी हुई है. इस दौरान उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी वह भूख हड़ताल पर बैठी रहेगी. इस दौरान रीता देवी ,सुधीर माथुर, रश्मि माथुर, सरस्वती देवी ,रोहित कुमार ठाकुर, यशोदा देवी ,मिथिलेश शर्मा ,चंपा देवी, पवन कुमार बरनवाल, कैलाश माथुर, सरोज देवी, निभा गुप्ता ,किरण देवी ,अर्चना देवी ,दामोदर सेठ, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी ,राखी बरनवाल, राजेश स्वर्णकार, अर्चना देवी ,किरण देवी सहित बड़ी संख्या में पंचायत के लोग मौजूद थे.