न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के सराहनपुर से एक 16 वर्षीय लड़की की आत्महत्या की खबर से इलाके में पूरा सनसनी फैल चुका है. बताया जा रहा है कि एक युवक की छेड़खानी के वजह से प्रताड़ित होकर युवती ने ये कदम उठा लिया. कहा जा रहा है कि इसी से परेशान होकर युवती ने जहर खा ली. यह घटना बिहार गढ़ के एक गांव में हुई. लड़की के मां के एक शिकायत के अनुसार शनिवार को युवती ट्यूशन से घर लौट रही थी उस दौरान एक 17 साल के स्थानीय लड़के ने परेसान किया और फिर पिटाई भी की. पुलिस अधीक्षक सागर जैन ने बताया कि पहले भी 10 वीं की इस छात्रा को उसी लड़के ने परेशान किया था. जैन के अनुसार घटना के बारे में सारा कुछ बताने के बाद युवती अपने कमरे में चली गई और फिर दरवाजा बंद कर कीटनाशक दवाई खा ली. लड़की को तुरंत स्थानीय स्वास्थय केंद्र ले जाया गया पर वहां उनकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण तो पता नहीं चल पाया है पर शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है. शिकायत के बाद बीएनएस धारा 108 और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
उन्होंने कहा कि हालांकि पोस्टमार्टम में मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल पाया, लेकिन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया है. शिकायत के आधार पर बीएनएस धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया.