भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह पंचायत के रकसकुटों गांव में कुछ लोगों के द्धारा वन भूमि की जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा था. वन विभाग की टीम को सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम शुक्रवार को रकसकुटों गांव पहुंची और वन भूमि के घेराव के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने यहां अतिक्रमण कारियों द्वारा किये जा रहे घेराव को ध्वस्त करते हुए खोदे हुए नींव को भी भर दिया हालांकि वन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को देखकर जमीन को अतिक्रमण कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार गांडेय थाना क्षेत्र के रकसकुटों गांव में कुछ लोगों के द्धारा लगभग 10 एकड़ वन भूमि के जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. अतिक्रमण की सूचना मिलने पर वनपाल दिवाकर कुमार, संदीप मिश्रा, दीपक दास, पप्पू शर्मा, बिनोद कुमार, छोटू दास, विष्णु किस्कू आदि गांव पहुंचे. वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण करने वालो को चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है.