मनीष मंडल/न्यूज़11 भारत
हुसैनाबाद/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद शहर के अमन चैन मुहल्ला स्थित समता स्कूल में अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा के बारे में जागरूकता करने के लिए अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. मौके पर अग्निशमन के पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आमजन को आग से बचाव की जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि आग की घटनाएं कहीं भी और कभी भी घट सकती हैं जैसे कि घर, बाजार, स्कूल या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर. प्रशिक्षण सत्र में बच्चों को न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें आग बुझाने के व्यावहारिक तरीके भी सिखाए गए। बच्चों ने खुद आग बुझाने का अभ्यास किया और यह सीखा कि आपातकाल की स्थिति में घबराए बिना सूझ-बूझ से कैसे काम लिया जाए.
इस मौके पर छात्रों ने संकल्प लिया कि वे न केवल खुद को बल्कि अपने परिवार और समाज को भी आग जैसी आपदा से सुरक्षित रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे. मौके पर स्कूल के निर्देशक सह प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय कुमार चौहान ने छात्र-छात्राओं को अग्निशमन विभाग द्वारा बताए गए अनुभव को अपने जीवन में अपनाने की बात कही.उन्होंने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण न केवल बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाता है, बल्कि आपातकाल की स्थिति में त्वरित और सटीक प्रतिक्रिया देने में भी मदद करता है। ऐसे प्रयासों से समाज में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा मिलता है.