झारखंड » कोडरमाPosted at: जुलाई 04, 2024 मूसलाधार बारिश से मूंग फसल के किसान चिंतित,तो खरीफ फसल के किसान खुश
बारिश के पानी में डूबा मूंग की फसल,फसल हुआ बर्बाद

न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः-तेज बारिश के बाद एक तरफ खरीफ फसल के किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है तो वहीं गरमा फसल के किसान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. खासकर मूंग के फसल के किसानों को भारी क्षति हुई है.तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मूंग की फसल डूब गया है जिससे उसमें लगे फली सड़ जाएंगे. किसान अभी एक बार ही मूंग के फली तोड़ पाए थे. जबकि मूंग के फली तीन से चार बार तोड़े जाते हैं. किसान गिरानी सिंह,उपेन्द्र राम,संतोष प्रसाद,भगीरथ प्रसाद यादव,अवधेश यादव आदि किसानों ने कहा कि महंगे कीमत में मूंग का फसल लाकर बुआई किए थे. अभी एक बार ही मूंग की फली तोड़ पाये थे कि शनिवार की रात से तीन दिनों से हुई तेज बारिश के बाद सभी फसल डूब गए। अब पानी कम होने के बाद मूंग के पौधे मर जाएंगे और उसमें लगे फली सड़ जाएंगे। अब किसानों को मूंग का मूलधन भी वापस होना मुश्किल हो गया है. वहीं दूसरी तरफ बारिश के बाद खरीफ फसल के किसान खेतों में धान का बिचड़ा डालना शुरु कर दिए हैं तो कुछ किसान खेतों में धान का बिचड़ा डालने के लिए खेत तैयार करने में जुट गए हैं. खरीफ फसल के किसान लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे. बारिश के अभाव में खेत में धान का बिचड़ा नहीं डाल पा रहे थे.