आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्कः- हूल दिवस के अवसर पर झारखंड में एक बड़ी राजनीतिक हलचल देखने को मिली, जब कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया झण्डा चौक पर भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सरकार के आदेश पर स्वतंत्रता संग्राम के नायक सिद्धू-कान्हू के वंशजों पर गोली चलाई गई, जो निंदनीय है और आदिवासी अस्मिता पर सीधा हमला है.
भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. नारों की गूंज से शहर का माहौल गर्म हो गया – “हेमंत सरकार होश में आओ”, “सिद्धू-कान्हू का अपमान नहीं सहेगा झारखंड” जैसे नारों से फिज़ा गूंज उठी.
भाजपा के जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा,"जो सरकार अपने स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों का सम्मान नहीं कर सकती, वह जनविरोधी है. यह गोली नहीं, झारखंड की आत्मा पर हमला है. हम चुप नहीं बैठेंगे."जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे और पीड़ितों से माफ़ी मांगें .कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रकाश राम,दिनेश्वर प्रसाद,युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष राजेश सिंह,चंद्रशेखर जोशी,नरेंद्र पाल,संजय शर्मा ,विजय राम,विनोद सिन्हा,अजय झा ,महादेव राम,कृष्णा ब्रह्मपुरिया,भारत लाल पांडेय,इंद्रदेव वर्णवाल,अजीत चन्द्रवंशी,निरंजन कसेरा,कुंजबिहारी डिवेडी,पप्पू भदानी,अजय महतो आदि शामिल हुए .