Wednesday, Feb 19 2025 | Time 02:02 Hrs(IST)
देश-विदेश


मानवता का अंत नजदीक..! बाबा वेंगा की डराने वाली नई भविष्यवाणी आई सामने

2025 से यूरोप में एक संघर्ष युद्ध के साथ होगी विनाश की शुरूआत
मानवता का अंत नजदीक..! बाबा वेंगा की डराने वाली नई भविष्यवाणी आई सामने
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः कई बार आपने दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणियां सुनी होगी. लेकिन ये भविष्यवाणियां सच साबित नहीं हुई. मगर अब एक बार फिर से पृथ्वी यानी कि दुनिया के पूरी तरह नष्ट होने की भविष्यवाणी सामने आई है. जिससे लोगों में डर समा गया है. आपको बता दें. बाबा वेंगा की अबतक की सभी भविष्यवाणियां सच हो चुकी है. इन्हें बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. इस बार अब बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी सामने आई है. जिससे लोग डरने लगे है. बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि कई विनाशकारी घटनाओं के साथ अगले साल यानी 2025 से मनुष्य के अंत की शुरूआत होगी. विशानकारी घटनाएं ऐसी होगी, जो इंसानों के पतन का मुख्य कारण बनेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूरोप में एक संघर्ष के साथ अगले साल 2025 में इसकी शुरूआत होगी, जो महाद्वीप की आबादी को पूरी तरह से तबाह कर देगा. इसके बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया 5079 तक खत्म हो जाएगी. 

 

बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां हो चुकी है सच

आपको बता दें, बाबा वेंगा को बालकन का नास्त्रेदमस भी कहा जाता है उनका जन्म 1911 में हुआ था और वे कथित तौर पर सटीक भविष्यवाणियां करत थे. वे बचपन से नहीं देख सकती थीं मगर भविष्य देखने की उनमें शक्तियां थी. अपनी इन्हीं योग्यताओं और भविष्यवाणियों की वजह से वे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहली बार लोगों के ध्यानाकर्षण में आई और इस बीच उनसे सोवियत नेता लियोनिद ब्रेझनेव और बुलगेरिया जार बोरिस तृतीय जैसे व्यक्तियों ने कथित रुप से व्यक्तिगत परामर्श लिए थे. उनकी कई भविष्यवाणियां सच हुई है. उनका निधन साल 1996 में हुआ. बाबा वेंगा के विषय में यह भी कहा जाता है कि उन्होंने रूसी पनडुब्बी कुर्स्क के डूबने, राजकुमारी डायना की मृत्यु और 9/11 के आतंकवादी हमलों की भी भविष्यवाणियां की थी. 





 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी में इस साल खत्म होगी पूरी दुनिया

आपको बता दें, यूरोप में साल 2025 में युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए बाबा वेंगा ने कहा है कि यूरोप में एक संघर्ष से मनुष्य के विनाश की शुरुआत होगी. जोकि महाद्वीप की आबादी को पूरी तरह खत्म कर देगी. इसके साथ ही साल 2033 में ग्लेशियर पिघलने लगेंगे जिससे विश्वभर के समुद्रों का जलस्तर भयानाक तरीके से बढ़ने लगेंगे और बाद में काफी बढ़ जाएगा. दुनिया में साल 2076 में फिर से वामपंथ की वापसी होगी. इसके अलावे 2130 में पहली बार इंसानों का संपर्क एलियंस से होगा. दुनिया को साल 2170 में बड़े सूखे का सामना करना पड़ेगा. दुनिया के खत्म होने को लेकर नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी यह भी है कि दुनिया का पहला पार्ट का अंत साल 3797 तक हो जाएगा. इस समय तक पृथ्वी जिंदगी जीने लायक नहीं बचेगी और इसके बाद दुनिया का अंत वास्तविक रूप से साल 5079 तक हो जाएगा. 
अधिक खबरें
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को दी मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की इजाजत
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 6:11 PM

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. बता दें कि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 218 के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी थी. गृह मंत्रालय का कहना है कि ED को मिली जानकारी के आधार पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ इस मामले में अभियोजन चलाने के लिए स्वीकृति देने के पर्याप्‍त साक्ष्‍य पाए गए हैं. इसलिए अदालत में केस चलाए जाने की मांग रखी गई है.

क्या कॉल के शुरुआत में आपको भी आती है ये आवाज, हो जाए सावधान, आपकी कॉल हो रही है रिकॉर्ड
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 5:37 PM

आज कल ऐसी ढेरों ऐप्स और ट्रिक्स है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है. ऐसे कई सारी ट्रिक्स के कारण यह जानना काफी मुश्किल हो जाता है कि आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कौन कर रहा है. आइए आपको बताते है कि आप कैसे जान सकते है कि आखिर कौन आपका कॉल रिकॉर्ड कर रहा है.

क्या आप भी Spam Calls से है परेशान? अब यूं मिलेगा छुटकारा, TRAI ने उठाया बड़ा कदम, टेलीकॉम कंपनियों पर लगेगा लाखों का जुर्माना
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 4:24 AM

भारतीय टेलिकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने स्पैम कॉल्स को रोकने के लिए नियमों को और सख्त किया है. ऐसे में उनके द्वारा पेनाल्टी की भी बात की गई है. अब मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लोग जो स्पैम कॉल्स से परेशान हो चुके है, अब वह आराम से स्पैम कॉल्स की रिपोर्ट कर सकेंगे. यही नहीं अब वह अनचाहे कोमेशियल कॉल्स से भी छुटकारा पा सकेंगे. इस बारे में TRAI ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है.

Whisky या Beer? जानें आखिर सेहत को हो सकता है किससे सबसे ज्यादा नुकसान और उससे बचने के उपाय
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 2:01 AM

बियर व्हिस्की से कहीं ज्यादा हार्ड होता हैं. क्योंकि यह एक तरह का स्पिरिट हैं. स्वास्थ्य के हिसाब से देखें तो यह काफी ज्यादा हानिकारक हैं. इसमें कैंसर का कारण बनने वाला इथेनॉल मौजूद होता हैं. व्हिस्की की तुलना में बियर सस्ती होती हैं. इसमें अल्कोहल की मात्रा कम होती हैं. व्हिस्की में भारी मात्रा में इथेनॉल होता है, जो कैंसर का कारण बनता हैं. बियर में विटामिन B, पोटैशियम, बायोटिन आदि जैसे कई पोषक तत्व होते हैं. यह लड़कियों को पीरियड्स में ऐंठन से राहत भी दिला सकता हैं.

मुफ्त की शराब और हैंगओवर लीव! इस कंपनी ने कर्मचारियों को मोटीवेट करने का अपनाया अनोखा तरीका
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 11:23 AM

जापान की एक टेक कंपनी ने कर्मचारियों के लिए अनोखी पेशकश की है, जो न केवल काम को मजेदार बना रही है बल्कि लोगों को ऑफिस में वापस लाने के लिए नई रणनीति भी कर रही हैं. ओसाका स्थित 'ट्रस्ट रिंग कंपनी लिमिटेड' ने अपने कर्मचारियों को मुफ्त शराब देने का ऐलान किया हैं. साथ ही अगर कोई कर्मचारी शराब के नशे में काम नहीं कर सकता तो उसे 'हैंगओवर लीव' भी दी जाएगी. कंपनी का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों की संतुष्टि बढ़ाना है बल्कि नए कर्मचारियों को आकर्षित करना भी हैं.