प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र के पेटो में परिवारिक विवाद में पत्नि ने पति पर गर्म पानी फेक कर जान लेवा हमला किया. हमला में पति सुभाष कुमार साव उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का केरेडारी सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. युवक का हालात गंभीर बना हुआ हैं. घटना रविवार दो पहर 3.00 बजे की हैं.
घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने बताया कि सब्जी लाने को पत्नि चमेली देवी के साथ नोक झोंक हो गया. सब्जी को मामला इतना बढ़ गया कि पत्नि ने गुस्से में आकर खौलता हुआ पानी पत्नि ने पति पर फेक दिया. जिससे पति सुभाष कुमार साव के कमर से निचला हिस्सा जल गया. आस पास के ग्रामीणों के सहयोग घायल सुभाष कुमार साव को इलाज के लिए केरेडारी सीएचसी लाया गया. युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के निधन पर सिमडेगा पत्रकार संघ ने जताया गहरा शोक