Saturday, Jul 5 2025 | Time 02:28 Hrs(IST)
झारखंड


चंदवा के एस्सार प्लांट से विस्थापित रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर प्लांट परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया

चंदवा के एस्सार प्लांट से विस्थापित रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर प्लांट परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया

राहुल कुमार/न्यूज11भारत


चंदवा/डेस्क: महुआमिलान श्रमिक सहकारी सहयोग समिति लिमिटेड जमीरा के बैनर तले गुरुवार को एस्सार प्लांट से विस्थापित एवं प्रभावित गांव के रैयतों ने अनगड़ा स्थित एस्सार प्लांट परिसर के समीप एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बैजू मुंडा ने की. प्रदर्शन के दौरान विस्थापित एवं प्रभावित ग्रामीणों ने एस्सार पावर लिमिटेड को (प्रोजेक्ट ऑन गोइंग प्रोसेस) यथावत स्थिति में टेक ओवर करने वाली कंपनी उड़ीसा एलॉय स्टील प्राइवेट लिमिटेड पर विस्थापित एवं प्रभावितों को दरकिनार कर हक मारी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. धरना के उपरांत प्लांट परिसर में तख्ती लेकर पदयात्रा भी निकाली गई. 

 

धरना प्रदर्शन को इन्होने किया संबोधित

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष बैजू मुंडा, सजीव कुमार, अरुण ठाकुर, चंद्रदीप गंझू व अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम सभी ग्रामीण विकास के पक्षधर हैं,  क्षेत्र में प्लांट स्थापित हो, विकास हो, लेकिन इसमें हम ग्रामीणों की हकमारी न हो. वर्ष 2007-08 में अनगड़ा में 1200 मेगा वाट का बिजली प्लांट स्थापित करने को लेकर एस्सार पावर झारखंड कंपनी ने रैयतों ने 524 एकड़ भूमि 22 बिंदुओं पर एकरारनाम के साथ लिया था. उस समय हम सभी को झांसा दिया था कि विस्थापन एवं पुनर्वास नीति का पालन किया जाएगा, लेकिन किसी कारणवश कंपनी 2012 में बंद हो गई, जिसके बाद एनसीएलटी कोर्ट के द्वारा प्लांट को दिवालिया घोषित कर 2020 से चल रहे परिसमापन प्रक्रिया में अंतिम में इस कंपनी को कॉरपोरेट गोइंग ऑन कंसर्न बेसिस पर सफल बोलीदाता के रूप में उड़ीसा एलॉय प्राइवेट लिमिट (रश्मि  मेटेलिक) को हैंड ओवर कर दिया गया है.  कंपनी न ही विस्थापन व पुर्नावास नीति का पालन कर रही है और न ही ग्राम सभा के माध्यम से आना चाह रही है. लेकिन हम सभी प्रबंधन को यह बता देना चाहते है कि समिति किसी भी कीमत पर विस्थापित एवं प्रभावित लोगों के हक एवं अधिकारों का हनन होने नहीं देगी. समिति आंदोलन को तेज करते हुए भूख हड़ताल व सत्याग्रह करने को बाध्य होगी. धरना प्रदर्शन में  चंद्रदीप कुमार, मैनेजर उरांव, मनजीत गंझू, प्रमोद गंझू, कामेश्वर गंझू, अरुण ठाकुर, बैजू मुंडा, प्रभु तुरी, प्रकाश प्रजापति, मंजू देवी, किरण देवी, सुबास देवी, पूनम देवी समेत अनगड़ा, चतरो, अर्धे, लोहसिंगना, महुआ मिलान, रक्सी, पिपराही, तूपी समेत कई गांव के लोग मौजूद थे.
अधिक खबरें
बरमसिया ओपी स्थित फुसरों गांव में जंगल से आये हिरण का किया गया रेस्क्यू
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:51 PM

प्रखंड के बरमसिया ओपी स्थित फुसरों गांव में जंगल से दौड़ता आया हिरण एक मुंडेर कुएं में घुस गया। कुएं में घुसे हिरण को तो ग्रामीणों ने तत्काल ही बाहर निकालकर इसकी सूचना स्थानीय ओपी और वन विभाग के अधिकारियों को दिया,परंतु विभागीय अधिकारी के पहुंचने में देरी के कारण उक्त हिरण की मौत हो गई। जिसके शव को शाम को जब्त कर गांव पहुंचे

रद्द नहीं होगी गोड्डा होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता, डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा बयान
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 10:28 PM

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गोड्डा के होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता किसी भी स्थिति में रद्द नहीं होने दी जाएगी. कॉलेज की व्यवस्था को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिन पर मैंने स्वास्थ्य मंत्री के रूप में पदभार संभालने के तुरंत बाद ध्यान देना शुरू कर दिया था. वर्षों से उपेक्षित इस कॉलेज को पुनः

मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ ने थाना व ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण का दिया दिशानिर्देश
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:53 PM

चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के अध्यक्षता में भोजूडीह ओपी में अनुमंडलस्तरीय अपराध गोष्ठी शुक्रवार की शाम संपन्न हुई. जिसमे एसडीपीओ ने थाना व ओपी प्रभारियों को अपराध नियंत्रण की दिशा में सकारात्मक सजगता का परिचय देते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया. इस दौरान लंबित कांडों के शीघ्र निष्पादन की दिशा में आवश्यक निर्देश देते हुए जून महीने

मुहर्रम पर्व को लेकर राजधानी के यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव, इन मार्गों में बंद रहेगा परिचालन
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:38 PM

मुहर्रम पर्व को लेकर दिनांक 06.07.2025 को रांची शहर में यातायात व्यवस्था आंशिक बदलाव किया गया है. मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाली जायेगी, इस दौरान निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा

खूंटी पुलिस ने 174.5 किलो डोडा समेत एक एक तस्कर को किया गिरफ्तार
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 9:38 PM

मुरहू थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन (नं. JH01DF-2328) से 174.5 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया है. पंचघाघ मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर वाहन को रोका गया, जो मुरहू से सुरसू की ओर जा रहा था. तलाशी के दौरान डोडा के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक एंड्रॉइड मोबाइल भी जब्त किया गया.