रांची. रांची सहित राज्य भर में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 एक नवंबर से शुरू होगा. इस कार्यक्रम के तहत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहा है. वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्रपत्र-6 के जरिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, प्रपत्र-8 में एक विस से दूसरे विस और विपत्र-7 के माध्यम से आवेदन व आपत्ति दर्ज की जा सकती है. सभी प्रकार के आवेदन http://www.nsvp.in, http://www.voterportal.eci.gov.in या voter helpline app के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. वहीं, निर्वाचन संबंधित किसी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर-1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
चार दिन चलेगा स्पेशल कैंप
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 के तहत 20, 21, 27 और 28 नवंबर को स्पेशल कैंप लगाया जाएगा. इसको लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकार सह सचिव के रवि कमार ने निर्देश जारी कर दिया है. जितने भी क्लेम और ऑब्जेक्शन आएंगे उसका 20 दिसंबर को निपटारा किया जाएगा. वहीं, फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा.
बूथ का होगा रिविजन
राज्य भर में 9 अगस्त से प्री-रिविजन एक्टिविटी किया जाएगा. इसके तहत बीएलओ द्वारा वोटरों का वेरिफिकेशन किया जाएगा. त्रुटियों में सुधार किया जाएगा. इसके अलावा लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर बूथों का भी रिविजन होगा. यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक चलेगा.