झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 सिल्ली में हुए युवती की हत्या मामले में 29 जुलाई को आयेगा कोर्ट का फैसला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिल्ली में हुए युवती की हत्या मामले में 29 जुलाई को कोर्ट का फैसला आयेगा. दोनों पक्षों की बहस पूरी होने पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. प्राथमिकी दर्ज कराने वाली महिला के बेटा अजय बेदिया पर हत्या का आरोप हैं. प्राथमिकी के अनुसार, मृतिका सुचिता कुमारी आरोपी के घर में रहती थी. 3 दिसंबर 2018 को खाना खाकर सभी सो गए थे. मध्यरात्रि में सुचिता बेड से गायब मिली, जिसके बाद काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला. 15 दिसंबर 2018 को आरोपी की मां ने सिल्ली थाना में गुमशुदगी का सनाह दर्ज कराई थी. काफी दिनों बाद सुचिता कुमारी की शव बरामद किया गया था, जिसकी जांच की आंच अजय बेदिया तक पहुंच गई.