न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: ठेकेदारों और व्यवसाईयों से रंगदारी मांगने के मामले में कोर्ट का फैसला 16 अप्रैल को आयेगा. अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया हैं. मामले में प्रतिबंधित सम्राट गिरोह जयनाथ साहू के 5 कुख्यात अपराधी सोनू पंडित , दुर्गा साहू, राजू साहू, मुकेश साहू और रनथू साहू आरोपी है.
बता दें कि मामला साल 2017 की है. 24 सितंबर 2017 को रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लापुंग थाना क्षेत्र में सम्राट गिरोह जयनाथ साहू के अपराधियों द्वारा क्षेत्र के ठेकेदारों और व्यवसाईयों से रंगदारी की मांग की जा रही है.अपराधियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है.
इस गुप्त सूचना पर छापेमारी दल का गठन किया गया था. छापेमारी दल डाड़ी भंडार टोली महोदय सिंह के फार्म हाउस के पास पहुंची तो पुलिस को देख सभी अपराधी जंगल की ओर भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने एक अपराधी पकड़ लिया, लेकिन बाकी अन्य अपराधी भागने में सफल हो गए थे. गिरफ्तार अपराधी के पास हथियार और 6 जिंदा गीली से भरा मैगजीन बरामद किया था.