न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः केरल के मल्लापुरम कोर्ट द्वारा एक मुजरिम को काफी अलग सजा दी गई है, आमतौर पर अपराधी को उसके दोषी साबित होने के बाद फांसी या उम्रकैद की सजा दी जाती है लेकिन मंजेरी की फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसके अपराध के लिए अजीबोगरीब सजा सुनाई है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, व्यक्ति को कोर्ट ने 123 वर्ष के कैद की सजा दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उक्त व्यक्ति पर अपनी सगी बेटियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. उसपर यह भी आरोप है कि उसने अपनी 11 साल और 12 साल की मासूम और असहाय बेटियों के साथ बलात्कार किया है.
मामले में सुनवाई के दौरान स्पेशल कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलो में पिता को दोषी ठहराया. जिसपर उसे 123 वर्षों के कैद की सजा सुनाई गई. यह पूरा मामला साल 2021 से 2022 का है. जब आरोपी ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया था. हालांकि यह पूरा मामला प्रशासन तक पहुंचा जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार किया.
विभिन्न धाराओं में कोर्ट ने सुनाई है दोषी को सजा
बता दें, इस मुकदमे पर फास्ट ट्रैक लेवल पर सुनवाई करते हुए साक्ष्यों और सबूतों के आधार पर आरोपी पिता को कोर्ट ने दोषी पाया और उसे 123 वर्षों की सजा सुनाई. दुष्कर्म के दोषी पिता को धारा 376 (3) (16 साल से कम उम्र की लड़की से बलात्कार), धारा 5 (L) व 5 (M) के तहत 40-40 साल की सजा और पॉक्सो अधिनियम-किशोर अधिनियम की धारा 75 के तहत 3 साल की सजा सुनाई गई है.