नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
कामडारा/डेस्क: कामडारा प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान प्रशिक्षण सभागार मे आज शुक्रवार को झास्को लेप्स रांची के द्वारा कामडारा प्रखंड के कुल 230 महिला लाभार्थी किसानों ने भाग लिया,जिनमें फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के 50 लाभार्थी शामिल थे. वैज्ञानिक पद्धति से लाह की खेती के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करना और साथ संस्था की ओर से 90 प्रतिशत अनुदानित दर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को लाह खेती मे प्रयुक्त होने वाले टूल किट भी वितरण किए गए . इस प्रशिक्षण कार्य के दौरान जेएसएलपीएस,द/नज इंस्टीट्यूटऔर उद्योगिनी संस्था कामडारा के सदस्यों के द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर दिलीप कुमार सिंह ( लाह वैज्ञानिक),मुकेश रजक,धनंजय उराव,नारायण साहू , प्रदीप कुमार,करनेश लकड़ा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: बुंडू में तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने 19 विकास योजनाओं की दी सौगात