न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आज सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरने का 48वां बर्थडे है. अपने जन्मदिवस के अवसर पर पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से मुलाकात कर सीएम हेमंत सोरेन ने उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के अन्य परिजन भी उपस्थित रहें. इधर देश-विदेश से सोशल मीडिया फेसबुक और ट्वीटर के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाईयां मिल रही है. अपने जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं और लोगों से मिले प्यार और स्नेह से सीएम हेमंत गदगद दिखे. इस खुशी को सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों के बीच साझा किया. मुख्यमंत्री ने अपनी बात साझा करते हुए कहा कि झारखंड के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो इसी को केंद्र बिंदु में रखकर काम कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में अमन, चैन और शांति हो यहीं कामना करता हूं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे देश से और विदेशों से फेसबुक, ट्विटर के माध्यम से मुझे बधाई दी, अंडमान के लोग भी से मिलने के लिए आए. सभी ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें - Google करने वाला है आपके अकांउट को डिलीट ! पढ़िए पूरी खबर
महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत कई पदाधिकारियों ने दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के जन्मदिवस के अवसर पर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी अजय कुमार सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव सुनील कुमार, महाधिवक्ता राजीव रंजन, रांची उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, रांची एसएसपी कौशल किशोर सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी के प्रति सहृदय आभार जताते हुए धन्यवाद दिया.
सीएम को बधाई देते हुए मुख्य सचिव सुखदेव सिंह...
सीएम को बधाई देते हुए डीजीपी अजय कुमार सिंह
सीएम को बधाई देते हुए सचिव विनय कुमार चौबे..
सीएम को बधाई देते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन..
सीएम को बधाई देते हुए रांची उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा..
सीएम हेमंत सोरेन केक काटकर मनाई खुशियां
इधर, कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों की काफी भीड़ देखने को मिली. ढोल-नगाड़े से सीएम आवास परिसर गूंज उठा. सभी सीएम हेमंत को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. वहीं पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 48 पाउंड की केक काटकर अपने बर्थडे की खुशी मनाई. इस बीच लोगों में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेने की होड़ दिखी. मुख्यमंत्री ने किसी को निराश नहीं किया. सभी लोगों की बारी-बारी से शुभकामनाएं ली और उनके साथ सेल्फी भी ली. अपने जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्यवासियों की तरफ से दिए गए प्यार और आशीर्वाद के वो आभारी हैं और उनकी यह कोशिश है कि राज्य विकास की पथ पर बढ़ता रहें.
हर वर्ग हर तबके के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो- सीएम
सीएम ने कहा कि आज मेरा जन्मदिन है और अपने जन्मदिन पर राज्यवासियों के चेहरे पर मुस्कान देखना चाहता हूं हर वर्ग हर तबके के लोगों के चेहरे पर मुस्कान हो, अमन चैन और शांति हो और राज्यवासियों की खुशी के लिए जो काम करना पड़ेगा वह हम करेंगे. जन्मदिन की बधाई देने अंडमान से भी लोग सीएम से मिलने पहुंचे. वहीं इस अवसर पर अंडमान के लोगों के आरक्षण नहीं होने के मामले पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी है और कई ऐसे राज्य हैं जहां ऐसे विषय हैं और सब राज्यों के अपने-अपने तौर तरीके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के लोग देश और विदेशों से भी विभिन्न माध्यमो के तहत हमें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.