राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति के निर्देश एवं बोकारो जिला अध्यक्ष डॉ रतनलाल मांझी के आदेश पर झामुमो बेरमो प्रखंड समिति कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को बोकारो थर्मल यूनियन कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता झामुमो बेरमो प्रखंड सचिव गणेश श्रीवास्तव एवं संचालन यूनियन के सचिव गणेशा राम ने किया. बैठक में डी.वी.सी बोकारो थर्मल प्लांट में सामूहिक समस्याओं के निदान को लेकर जल्द आंदोलन करने का निर्णय किया गया. मुख्य मांगो में स्थानीय ग्रामीण एवं विस्थापितों के नियोजन एवं रोजगार, डीवीसी अस्पताल में सभी स्थानीय विस्थापितों को स्वास्थ्य सुविधा देने तथा डीवीसी के नूरी नगर स्थित एस पौंड से बढ़ रहे प्रदूषण समस्या ने निदान तथा असंगठित मजदूर पर ठेकेदारों द्वारा किए जा रहे शोषण पर चर्चा हुई. जिसमें निर्णय लिया गया की आने वाले एक महीने के अंदर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा इन सभी समस्याओं पर डीवीसी प्रबंधन को मांग पत्र दिया जाएगा. निश्चित समय पर समस्याओं का समाधान न होने पर जोरदार आंदोलन चक्का जाम किया जाएगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित बोकारो जिला के छात्र मोर्चा के अध्यक्ष सुमित कुमार रवानी, हनी पंसारी, अस्मत अंसारी , डेगलाल रजक, गोविंद राम , रामचंद्र यादव, कमलदेव महतो, जमाल अंसारी, उत्तम घासी , सुरेश कुमार , प्रमोद कुमार , जोधन बासके, मोहम्मद शाहजहां ,अभय सिंह आदि सभी पंचायत के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सतगावां थाना क्षेत्र के दर्शननाला के पास से पुलिस ने पिकअप वैन से बरामद की भारी मात्रा में बियर