संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां जिले के समाहरणालय सभागार में आज शनिवार को माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ द्वारा 54वीं राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर अनावरण किया गया. पोस्टर अनावरण कार्यक्रम "DISHA" की बैठक से पूर्व आयोजित किया गया. इस अवसर पर माननीय खरसावाँ विधायक दशरथ गागराई, माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो, उपायुक्त नितिश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत तथा जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह चैम्पियनशिप आगामी 16 से 24 दिसम्बर 2025 तक सरायकेला-खरसावाँ के वेव इंटरनेशनल, असानबनी (NH-33) में आयोजित होगी. यह प्रतियोगिता न केवल राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण है, बल्कि एशियन एवं वर्ल्ड यूथ शतरंज चैम्पियनशिप 2026 के लिए चयन प्रतियोगिता के रूप में भी आयोजित की जा रही है.
इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा कि –
"झारखंड की धरती प्रतिभाओं की भूमि रही है. शतरंज जैसे बौद्धिक खेल से हमारे युवा वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं. इस आयोजन से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर जाने का अवसर मिलेगा."
उन्होंने आश्वासन दिया कि वे प्रयास करेंगे कि केंद्रीय खेल मंत्री श्री मनसुख मांडविया इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हों. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि सरायकेला में जनजातीय शतरंज अकादमी की स्थापना के लिए वे व्यक्तिगत रूप से जिला शतरंज संघ को हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे.
इस दौरान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अजय कुमार, संरक्षक अरुण पाठक और राजेश झा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे.
इस आयोजन का संचालन सरायकेला-खरसावाँ जिला शतरंज संघ द्वारा, अखिल झारखंड शतरंज संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है तथा इसे भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय का सहयोग प्राप्त है.
यह भी पढ़ें: पेटो मुखिया के सौजन्य से बुढ़िया माता फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य आगाज