Friday, Jul 4 2025 | Time 04:51 Hrs(IST)
झारखंड


छत्तीसगढ़ः टुकड़ों में स्कूल बैग में भरा मिला रांची के युवक की लाश, पासपोर्ट देखकर हुई पहचान

छत्तीसगढ़ः टुकड़ों में स्कूल बैग में भरा मिला रांची के युवक की लाश, पासपोर्ट देखकर हुई पहचान
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः छत्तीसगढ़ में रांची के एक युवक की हत्या कर दी गई है. युवक का शव स्कूल के बैग और बोरे में मिला है. बता दें, यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला स्थित गोपालपुर के बाघांपारा डैम के पास का है जहां युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान रांची के कांटा टोली चौक के रजा कॉलोनी के रहने वाले वसीम अंसारी के रुप में की गई है. जो सऊदी अरब में कार्यरत था. युवक की यह पहचान पासपोर्ट से हुई है. 

 

बोरे और स्कूल बैग में भरा मिला लाश

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांघापारा डैम में 10 जुलाई यानी बुधवार की सुबह ग्रामीण नहाने पहुंचे जहां उन्हें झाड़ियों के पीछे से तेज बदबू आने का एहसास हुआ जब उन्होंने पास जाकर देखा तो एक स्कूल बैग और बोरा मिला. और यह बदबू उसी से आ रही थी. इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों के अनुसार, बैग और बोरे में लाश के टुकड़ों को भरकर और ईंट-पत्थर बांधकर उसे पानी में डाल दिया गया था. 





 

सऊदी अरब से कब भारत आया परिजनों को खबर नहीं

वहीं जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास से एक पासपोर्ट के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज मिले. जिसके आधार पर युवक की पहचान हो सकी. युवक की पहचान होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने इसकी जानकारी रांची के लोअर बाजार थाने को दी जिसके बाद पुलिस कांटा टोली चौक के रजा कॉलोनी स्थित वसीम अंसारी के घर पहुंची. और उनके परिजनों को पासपोर्ट दिखाकर पहचान कराई. जिसके बाद बुधवार शाम को ही परिजन शव की पहचान करने के लिए छत्तीसगढ़ रवाना हुए. पुलिस के मुताबिक, वसीम सऊदी अरब के दमम से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था जिसके बाद 1 जुलाई को रांची के लिए आया था. 

 

इस संबंध में परिजनों का कहना है कि सऊदी से वसीम रांची कब आया, इसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं है. इस घटना पर मृतक के मुहल्लेवासियों ने बताया कि वसीम अपने बड़े भाई के साथ सऊदी में अलग-अलग कंपनी में कार्यरत है. दोनों भाई की बकरीद में मुलाकात हुई थी. मगर बड़े भाई को भी यह जानकारी नहीं है कि वसीम सऊदी अरब से भारत के लिए कब निकला है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है कि वह छत्तीसगढ़ कैसे पहुंची और रांची अपने घर क्यों नहीं पहुंचा. इधर, इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनी फैल गई है. 
अधिक खबरें
टोटो पर गांजा लेकर भाग रहे थे तस्कर, पुलिस ने किया पीछा कर गिरफ्तार
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:37 PM

गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोड्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हनवारा-रामकोल मार्ग पर वाहन जांच के दौरान गांजा लदे एक टोटो को खदेड़कर पकड़ लिया. इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए महागामा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टोटो से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गोड्डा पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर टोटो वाहन पर गांजा लेकर हनवारा की ओर जा रहे हैं.

महागामा में नो एंट्री उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, कई भारी वाहन जब्त
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:36 PM

अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी के नेतृत्व में गुरुवार को प्रशासन ने नो एंट्री नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की.लंबे समय से महागामा मुख्य बाजार होते हुए भारी वाहनों की आवाजाही की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई थी, बल्कि आमजन को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.इसी

बिजली विभाग के खिलाफ मुखिया जिला परिषद सदस्य बेंगाबाद पावर सबस्टेशन में बैठे अनशन पर
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:29 PM

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था से परेशान मुखिया, जिला परिषद में गुरुवार को बेंगाबाद के बिजली सब स्टेशन पर अनशन पर बैठ गए इन लोगों ने बताया कि बिजली विभाग से लोग परेशान हैं बिजली नहीं मिलने के कारण लोगों को पानी नहीं मिल रही है 24 करोड रुपए की लागत से बने जल मीनार भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है इस जलमीनार से करीब करीब 2

चंदवा में अकीदतमंदों ने कामता कर्बला में की चादरपोशी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:27 PM

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने गुरुवार को मुहर्रम की सप्तमी पर कामता कर्बला में चादरपोशी की. अकीदतमंदों ने फातेहा पढ़ा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राज्य व देश की तरक्की के लिए अमन-चैन की दुआ मांगी. इस मौके पर कर्बला के समीप मेले जैसा नजारा दिखा. मेले में सभी दुकानों पर खरीददारी को लेकर महिलाओं व बच्चों की भीड़ जुटी रही.

सिसई प्रखण्ड में जयराम महतो का आगमन, झारखंड आंदोलनकारियों ने डुमरी विधायक का किया स्वागत
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 9:20 PM

झारखंड के टाईगर के नाम से प्रसिद्ध जेएलकेएम नेता सह डुमरी विधायक जयराम महतो का गुरुवार को गुमला में निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान सिसई प्रखण्ड मुख्यालय में झारखंड आंदोलनकारियों के अनुरोध पर कुछ समय के लिए अपने काफिले के साथ रुके. जहां झारखंड आंदोलनकारी एवं जेएलकेएम कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर एवं बुके देक