न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के धुर्वा डैम में छलांग लगाई युवती का शव बरामद हुआ. धुर्वा डैम के फाटक के पास पानी के ऊपर युवती का शव मिला है. युवती की पहचान आयसा सिंह के रूप में हुई है.
बता दें कि सोमवार को शव को खोजने में एनडीआरएफ को सफलता नही मिली थी. मंगलवार को खुद से शव पानी से बाहर आया, आज, पानी में शव तैरता दिखा. नगड़ी थाना की पुलिस ने शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है, पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा जा रहा है.
22 वर्षीय आयसा धुर्वा टंकी साइड की रहने वाली थी. रविवार देर रात डैम में छलांग लगाई थी. धुर्वा डैम के फाटक के पास लावारिस अवस्था में आयसा का स्कूटी और चप्पल बरामद हुआ था. युवती प्रेम प्रसंग में किसी बात पर परिजनों से नाराज होकर घर से निकली थी. आत्महत्या की आंशका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.