न्यूज11 भारत
रांची: एक बेहद दिल दहलाने वाली घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से आ रहीं है जहां एक शराबी पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस लिए बेरहमी से पीट दिया क्योंकी उसने अपने पति को नशा करने पर रोका. प्राप्त सूत्रों के मुताबिक नशा कर के घर लौटे युवक ने रविवार दोपहर पत्नी को बाल पकड़कर घसीटा.
मारपीट की. इसके बाद महिला को चारपाई से बांधकर पीटता रहा. बाल भी बांध दिए थे. मां को चीखता देखकर छोटी बेटी ने पुलिस बुलाई, तब बचा सकी. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है. बता दें हजारा के अशोकनगर गांव में रहने वाला अमरजीत आए दिन शराब पीकर घर लौटता था. रविवार दोपहर को भी नशे में आया.
उसकी पत्नी प्रीतम कौर ने बताया कि उसे लड़खड़ाते देखकर उसे टोक दिया था. इसके कुछ देर बाद ही वह अचानक हमलावर हो गया. डंडे से पीटा, इसके बाद बाल पकड़कर घसीटता ले गया. चारपाई से बाल बांधकर पीटा आगे बोलीं, बचने के लिए छटपटाने लगी तो उसने हाथ-पैर भी चारपाई से बांध दिए.
ये भी पढ़ें- हथौड़े से मार कर पति-पत्नि की तोड़ी उंगलियां, जानिए जमीन विवाद में कैसे अपने बने जान के दुश्मन
इसके बाद हाथ-पैरों पर डंडों से प्रहार करता रहा. मां की चीख-पुकार सुनकर छोटी बेटी रोते हुए घर के बाहर गई. कुछ पड़ोसियों की सहायता से पुलिस बुलाई. थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को मौके से पकड़ लिया गया. पीड़िता का शिकायती पत्र मिलते ही अमरजीत के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली जाएगी.
उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा लिया गया है. उनके स्वजन का आरोप है कि अमरजीत आए दिन बेवजह शक करता है, इसी कारण काफी समय से परेशान कर रहा. बता दें बीते शनिवार को भी ऐसी घटना हुई थी. इसमें आरोपी युवक ने गर्भवती पत्नी को मोटरसाइकिल में बांधकर घसीटा था.