विशाल कुमार गुप्ता/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- पालकोट के करोन्दाबेडा पल्ली में सहीद फादर लोरेंस कुजूर, सहीद फादर जोसफ डूंगड़ूँग, और सहीद ब्रदर अमर अनूप इंदवार का 30वाँ सहादत दिवस मनाया गया. मौके पर हजारों की संख्या में क्रिश्चियन धर्मवालम्बी महिला पुरुष उपस्थित थे जिन्होंने तीनो शहीदो को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुवे उनकी परम शांति के लिए प्रार्थना की. आयोजन की सुरुवार गुमला धर्म प्रान्त के धर्माध्यछ बिषप स्वामी लिनुस पिंगल एक्का के द्वारा ध्वजा रोहन कर के किया गया साथ ही बिषप स्वामी के अगुवाई में ही समस्त पूजन कार्य और मिस्सा पूजा संपन्न कराया गया.
मौके पर आयोजन के मुख्य अतिथि अम्बिका पुर धर्म प्रान्त के धर्माध्यछ बिषप स्वामी एंटोनिष बाड़ा डी डी ने ख्रीस्तीय बिश्वासियों को तीनो शहीदो के जीवन के बिषय में संछिप्त में बताया और सभी को उनके जीवन आदर्श के पथ में चलने का निर्देश दिया श्री बाड़ा ने बोला की सुख और दुख जीवन के दो पहलु है सुख में दिन दुखियो की सेवा करनी चाहिए और दुख में ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए मानव को पीड़ा क्यूँ झेलनी पडती है इसका जवाब इंसान के पास नहीं है सभी बिस्वासी परम पिता परमेश्वर में बिश्वास रखते हुवे धर्म के पथ पर चलते रहे तो स्वयं इसका जवाब हमें मिल जायेगा. वहीँ लोगों को सम्बोधित करते हुवे लोहरदगा संसदीय छेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने कहा की मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूँ की शहीदो को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर सका और आज मैं यहाँ से एक संकल्प ले कर जा रहा हूँ की जनता ने जिस भरोसे के साथ मुझे संसद में भेजा है उसे मैं ईमानदारी से पूरा करूँगा.