झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 30, 2025 घाघरा के आदर में जहरीली साप काटने से प्रयाग महतो की हुई मौत
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला/डेस्कः- घाघरा थाना के आदर में सांप काटने से किशोर प्रयाग महतो की मौत हो गई. बुधवार को गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मंगलवार की रात्रि घर के सदस्य जमीन पर सो रहे थे. इस क्रम में प्रयाग महतो को सांप ने हाथ में डस लिया और सोये अन्य लोगो के शरीर के ऊपर सांप पार हो रहा था. आभास होने पर आंख खोलकर देखा तो सांप था. शोर मचाने पर घर में सोए सभी सदस्य जग गए . इसके बाद प्रयाग ने हाथ में सांप के काटने की जानकारी परिजनों को दी. आनन फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रयाग को मृत घोषित कर दिया.