झारखंड » सरायकेलाPosted at: अगस्त 04, 2025 अवैध बालु के खिलाफ नीमडीह पुलिस द्वारा अस्थाई रास्ता को काटा गया
संतोष कुमार/न्यूज11
चांडिल/डेस्क:- नीमडीह थाना अंतर्गत ग्राम झिमरी के बगल से होते हुए बहने वाले शाखा नदी का नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के निर्देश पर पुलिस टीम नीमडीह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया.थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम झिमडी के बगल से बहने वाली नदी से कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से ट्रैक्टर के माध्यम बालू का उत्खनन किया जा रहा है.इसकी सूचना पाकर झिमरी शाखा नदी पर छापेमारी किया गया तथा नदी के तरफ ट्रेक्टर जाने वाली अस्थाई रास्ता को जे सी बी के माध्यम से कटवाकर बालु का उठाव किए जाने वाले रास्ता को बंद कर दिया गया.उन्होंने कहा कि अवैध उत्खनन कार्य मे संलिप्त लोगों के विरुद्ध जांच किया जा रहे है,संलिप्त लोगों पर विधिसम्मत करवाई की जाएगी.