न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब है. यह दावा खुद नेता प्रतिपक्ष ने किया है. यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है. अब वह चुनाव कैसे लड़ेगे.
बता दें कि चुनाव आयोग ने मतदता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद 1 अगस्त को मतदात सूची के अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. ताकि बिहार के मतदाता इस सूची से अपने नाम का मिलान कर सकें. साथ ही राज्य के राजनीतिक दल अगर मतदाता सूची में अगर कोई विसंगति पायी जाती है तो उस ओर चुनाव आयोग का ध्यान आकृष्ट करा सकें ताकि आयोग उसमें यथेष्ट सुधार कर सके. इसी सूची को देखने के बाद तेजस्वी यादव ने यह बयान दिया है.
तेजस्वी यादव ने जो दावा किया है, उस पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी आ गयी है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी का दावे का खंडन किया है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का खंडन किया है कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. आयोग ने तेजस्वी यादव के बयान को शरारतपूर्ण दावा कहा है. उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं, बल्कि सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है. इसलिए उनके दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है।