न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: देश शुक्रवार को आजादी का 79वां जश्न मना रहा है. वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस जश्न को दोगुना कर दिया है। महिलाओं की भारतीय ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया की ए टीम को हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज जीत ली है. तीन वनडे सीरीज का यह दूसरा मुकाला था जिसे भारतीय महिला टीम ने 1 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत लिया है. यानी भारतीय महिला टीम ने अब तक के दोनों मैच जीत कर 2-0 से बढ़त बना ली है.
ब्रिस्बेन में खेले गये आज के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की और अलिसा हीली के 91 रनों की मदद से 50 ओवरों में 9 विकेट पर 265 रन बनाये. हीली के बाद सबसे ज्यादा 41 रन किम गार्थ ने बनाया। भारतीय टीम के लिए मिन्नू मनी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाये. साइमा ठाकोर ने 2 और तितास, राधा यादव, प्रेमा रावत और तनुजा कंवर ने 1-1 विकेट लिये.
भारतीय महिला टीम ने तीन बैटर्स के अर्द्धशतकों की मदद से यह मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया. ओपनर यस्तिका भाटिया ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये. राधा यादव ने भी 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. निचले क्रम में तनुजा कंवर ने 50 रन बनाकर भारतीय टीम को जीत के कगार पर पहुंचा दिया और भारतीय टीम ने एक गेंद शेष रहते 2 विकेट से मैच और सीरीज जीत ली.
यह भी पढ़ें: 4 नहीं GST के अब 2 स्लैब! लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी के ऐलान के बाद आया वित्त मंत्रालय का बयान