न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: टाटानगर के रेलयात्रियों को रेलवे ने फिर से खुश होनें का मौका दिया है. इस बार रेलवे ने टाटानगर से चार स्पेशल ट्रेने शुरु की है. इनमें से दो ट्रेनें टाटा से राउरकेला और दो ट्रेनें टाटा से बादामपहाड़ तक चलेंगीं. इन ट्रेनों की मांग काफी समय से हो रही थी. बता दें बादामपहाड मयूरभंज का एक शहर है. मयूरभंज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का गृह जिला भी है.
रेलवे ने शुरु की हैं ये चार ट्रेनें
बादामपहाड़ -राउरकेला -बादामपहाड़ एक्सप्रेस ट्रेन (साप्ताहिक)
शालीमार-बादामपहाड़-शालीमार ट्रेन (साप्ताहिक)
टाटा बादामपहाड़ टाटा मेमू
राउरकेला-टाटा-राउरकेला मेमू