Wednesday, May 7 2025 | Time 08:58 Hrs(IST)
  • भारत-UK फ्री ट्रेड डील फाइनल: व्हिस्की से लेकर जगुआर तक, अब कई चीजें होंगी सस्ती, पढ़े पूरी डिटेल
  • बौखलाए पाकिस्तान ने किया LoC पर फायरिंग, 3 भारतीयों की मौत, भारतीय सेना ने भी दिया मुहतोड़ जवाब
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में फिर चढ़ने लगा पारा, लोगों को सताने लगी गर्मी, हीट वेब का अलर्ट
  • Operation Sindoor: क्या एयरस्ट्राइक के बाद बंद रहेंगे स्कूल और बैंक? जानिए इन सब को लेकर जरुरी एडवाइजरी
  • Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया बदला, आतंकवाद के 9 ठिकानों को किया गया ध्वस्त, 90 आतंकी ढेर
खेल


T20 Cricket Team : अब टीम इंडिया का कप्तान कौन?

इस रेस में है कई नाम
T20 Cricket Team : अब टीम इंडिया का कप्तान कौन?

नई दिल्ली: मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार टी20 टीम के कप्तान पद से इस्तीफा देने का फैसला सुना ही दिया. कोहली आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के बाद से टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. हालांकि वह बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के इस छोटे में फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.


कोहली ने वर्कलोड का हवाला देते हुए यह फैसला लिया. अब सबके जेहन में एक ही सवाल है कि विराट के बाद अब टीम इंडिया का टी20 में कप्तान कौन होगा? इस रेस में कई नाम हैं. आइए डालते हैं नजर:

रोहित शर्मा रेस में सबसे आगे

कोहली के टी20 टीम से कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद इस रेस में सबसे पहला नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आता है. रोहित इस समय लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान हैं.रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है.

कोहली की अनुपस्थिति में रोहित फील्ड पर कार्यवाहक कप्तान की भूमिका में होते हैं.उन्होंने मैदान पर कई फैसले लिए हैं जो भारत के पक्ष में गए हैं.टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित को भारत की टी20 टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

पिछले 2 साल से पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के कंधों पर भी कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है.क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में राहुल इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.वह आईपीएल (Indian Premier League) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की पिछले 2 साल से कप्तानी कर रहे हैं.

जब फील्ड पर कोहली और रोहित नहीं होते हैं तो कई मौकों पर राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है.पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर राहुल भारतीय लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान थे जब रोहित बाहर थे.राहुल ने लिमिटेड ओवर्स टीम में खुद को बखूबी ढाला है.राहुल ने 49 टी20 इंटरनैशनल मैचों में लगभग 40 के औसत से कुल 1557 रन बनाए हैं.

आईपीएल में पंत ने बतौर कप्तान छोड़ी छाप

भारतीय क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक प्रतिभावान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अकेले अपने दम पर कई मैच टीम इंडिया को जिताए हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा में खेली गई उनकी शानदार पारी आज भी सबके जेहन में है. इस बेहद टैलेंटेंड विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी का शानदार नमूना पेश किया है. पंत आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले हाफ में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में टीम में बेहतरीन तरीके से संभाला था.

पंत के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Rishabh Pant Delhi Capitals Captain) फ्रैंचाइजी ने श्रेयस के लौटने के बावजूद उन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में भी कप्तान के पद पर बरकरार रखा है.


 

 
अधिक खबरें
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियां बनी चैंपियन, बालक टीम बनी उपविजेता
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 6:49 PM

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने इतिहास रच दिया है. मणिपुर में 15 अप्रैल, 2025 से 21 अप्रैल, 2025 तक आयोजित अंडर 19 प्रतियोगिता में झारखंड की बालिका टीम मेजबान मणिपुर को 2-0 से शिकस्त देकर चैंपियन बन गयी है. यह जीत सिर्फ एक खेल का परिणाम नहीं, बल्कि उन बेटियों के अटूट संकल्प और महीनों की कड़ी मेहनत का जीवंत प्रमाण है, जिन्होंने माननीय विभागीय मंत्री जी से किया वादा निभाकर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. झारखंड की बालिका टीम ने अपने अद्भुत खेल कौशल और अटूट तालमेल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब झारखंड के नाम कर दिया. झारखंड की ओर से फाइनल मुकाबले में पूजा कुमारी और रीना कुमारी ने एक एक गोल कर झारखंड का मान बढ़ाया.

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी अरशद नदीम आएंगे रांची, SAF गेम्स में लेंगे हिस्सा
अप्रैल 21, 2025 | 21 Apr 2025 | 4:58 AM

पाकिस्तानी जैवलिन थ्रो खिलाड़ी, ओलंपियन और गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम रांची आएंगे. वह 3 से 5 मई तक रांची में होने वाले चौथे SAFF गेम्स में हिस्सा लेंगे. SAFF गेम्स का आयोजन मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जाएगा. खेल विभाग ने अरशद नदीम के SAFF गेम्स में भाग लेने की पुष्टि की है. ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट में अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता है. अरशद नदीम की भागीदारी से SAFF गेम्स को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलने की उम्मीद है. उनके आने की खबर से खेल प्रेमियों और एथलेटिक्स खिलाड़ियों में उत्साह है. अरशद नदीम के साथ अन्य देशों के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. बिरसा मुंडा स्टेडियम को SAFF गेम्स के लिए खासतौर पर सजाया और तैयार किया जा रहा है.

बतौर कप्तान 2 साल पहले चेन्नई को दिलाई थी ट्रॉफी, अब फिर से माही होंगे CSK के कप्तान
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 7:42 PM

भारत के दिग्गज विकेटकीपर अब आईपीएल में कप्तानी का बागडोर संभालने वाले हैं. बता दें कि धोनी सीएसके को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं.

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर-17 भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम का शानदार प्रदर्शन, एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 4:28 PM

इंफाल में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किया है. 49 किलो वर्ग बालक वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के नीलेश लकड़ा को स्वर्ण पदक मिला है. 61 किलो वर्ग भरोतोल्लन प्रतियोगिता में झारखंड के ओम कुमार को रजत पदक और 81 किलो वर्ग भारोत्तोलन प्रतियोगिता में झारखंड के रोहन महतो को रजत पदक प्राप्त हुआ है. झारखंड की इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विभागीय मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत खेल कोषांग के अन्य पदाधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में बिखेरा अपना जलवा
अप्रैल 11, 2025 | 11 Apr 2025 | 11:55 AM

वेदांता ईएसएल तीरंदाजी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में 20 से 30 मार्च तक आयोजित एनटीपीसी चेरुकुरी लेनिन वोल्गा मेमोरियल राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर झारखंड और अकादमी का नाम रोशन किया. देश भर से 60 से अधिक प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, लेकिन वेदांता ईएसएल की प्रतिभाओं ने अपनी अलग छाप छोड़ी.