अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड का ऐतिहासिक महातीर्थ सतीघाट इन दिनों भारी बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में जलप्रवाह के कारण संकट में है. स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे घाट के किनारे स्थित प्राचीन गंगा मंदिर पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में नदी का जलस्तर कई फीट ऊपर चढ़ चुका है. गंगा मंदिर के चारों ओर पानी भर गया है, और अब मंदिर का मुख्य चबूतरा भी जलस्तर की चपेट में आ गया है.
श्रद्धालुओं में चिंता:
सतीघाट न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर भी है. गंगा मंदिर में रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अब मंदिर तक पहुंचना जोखिम भरा हो गया है.
प्रशासन अलर्ट पर:
स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी तेज कर दी है. एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे फिलहाल नदी के किनारे न जाएं. यदि जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा, तो आने वाले दिनों में यह ऐतिहासिक स्थल पूरी तरह जलमग्न हो सकता है.