रांची : रांची सहित अन्य जिलों में चोरी का उद्योग चलाने वाला धीरज जालान के ठिकाने पर शहर भर से चोरी गए सामान बरामद हुए हैं। रविवार की रात रांची पुलिस ने हरमू रोड गाड़ी खाना चौक स्थित धीरज जालान के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी में एक पिस्टल, 300 चांदी के सिक्के, तीन दर्जन लैपटॉप, दो दर्जन हेलमेट सहित भाटी संख्या में गहने, सिक्के, और पुराने नोट बरामद हुए हैं। बरामद सामानों को जब्त करने और सूची तैयार करने में पुलिस को 12 घन्टे से अधिक लग गए।
फिलहाल सामानों की जब्ती जारी है। इस बड़ी उपलब्धि पर रांची के हर थानेदार अपने यहां से चोरी गए सामानों की खोज भी करने में जुट गए हैं। पुलिस इस उपलब्धि के बाद इस निष्कर्ष तक पहुंच गई है कि धीरज जलाना केवल शहर से बाइक उड़ाता था बल्कि कार का शीशा तोड़कर बैग और कीमती सामान उड़ाने का धंधा भी शुरू कर दिया था। इस गिरोह का सरगना कुख्यात धीरज जालान है जो करीब डेढ़ महीने पहले सरेंडर कर दिया था फिलहाल वह खूंटी जेल में बंद है। धीरज के पिता श्यामसुंदर जालान को भी हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।